30/05/2023
खोज खबर देश राजनीति राजस्थान

गोविंद सिंह डोटासरा बोले- राजेंद्र राठौड़ को बधाई, बुढ़ापे में शादी हो गई

राजस्थान ख़बर : सरकार द्वारा बजट सत्र में सीकर को संभाग बनाने की घोषणा करने के बाद जिले में खुशी छाई हुई है. गुरुवार को अभिभाषक संघ ने रैली निकालकर विजय उत्सव मनाया. अभिभाषक संघ द्वारा अभिभाषक सभागार में सीकर के जनप्रतिनिधियों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, सीकर विधायक राजेंद्र पारीक, नीमकाथाना विधायक सुरेश मोदी, फतेहपुर विधायक हाकम अली खान. समेत कई लोग शामिल हुए.

इस दौरान गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि सीकर संभाग बनने के बाद यहां 400 से ज्यादा नए अधिकारी नियुक्त होंगे. इसके अलावा आईजी और सभी विभागों के बड़े अधिकारी यहां पर बैठेंगे. सीकर की नगर परिषद को नगर निगम का दर्जा मिलेगा. यह अपने आप में बहुत बड़ी बात है. मुख्यमंत्री चाहते हैं कि 15 अगस्त से पहले जिले और संभाग अपने स्वरूप में आ जाए. जल्द ही सीकर में शिलान्यास समारोह मुख्यमंत्री से करवाएंगे. और सीकर के स्टेडियम में लाखों लोग मुख्यमंत्री का अभिनंदन करेंगे.

नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ द्वारा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और कांग्रेस पर लगाए जाने वाले आरोप को लेकर तंज कसा, उन्होंने कहा कि कि सबसे पहले तो मैं राजेंद्र राठौड़ को बधाई देना चाहता हूं कि बुढ़ापे में उनकी शादी हो गई. वरना वह कुंवारे मर जाते. तो यह शेखावाटी के लिए अच्छा नहीं होता. डोटासरा ने कहा कि राठौड़ को जिताने में जनता कोई कमी नहीं छोड़ रही थी. इसके बाद भी पार्टी ने उन्हें विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष का पद पकड़ा रखा था. तो ऐसे में 6 से 8 महीने के लिए उन्हें नेता प्रतिपक्ष बनाना अच्छी बात है. अब उन्हें इसकी अच्छी भूमिका निभानी चाहिए.

डोटासरा ने कहा कि हम देख रहे हैं कि जब से राजेंद्र राठौड़ नेता प्रतिपक्ष बने हैं और उनका प्रदेश अध्यक्ष नया बना है उनमें आपस में होड़ हो रही है कि कौन नंबर वन कहलाए. भारतीय जनता पार्टी नेता पुलिस और प्रशासन को टेलीफोन करके कहते हैं कि हम आज घेराव करेंगे, हम आज विरोध प्रदर्शन करेंगे. आप 5-10 मिनट हमारे ऊपर पानी की बौछार कर देना. जिससे हमारी इज्जत बढ़ जाए. बीजेपी यह जो ड्रामा कर रही है. ये ड्रामा पूरी जनता देख रही है. जनता में किसी भी तरह का आक्रोश नहीं है. जनता कांग्रेस सरकार की योजनाओं से इतनी खुश है कि आज पूरे हिंदुस्तान में हर देश के मुख्यमंत्री और ब्यूरोक्रेट्स राजस्थान के अधिकारियों से चर्चा कर रहे हैं कि सरकार ने ओपीएस और मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना कैसे लागू की. कैसे इतने जिले बना दिए और बिजली फ्री कर दी

Related posts

ग़रीबों, आर्थिक तौर पर पिछड़ों और जरूरतमंदों के कल्याण के लिये समर्पित है प्रदेश सरकार: विजय अग्निहोत्री

Web1Tech Team

PHOTOS में देखें यूक्रेन की बर्बादी का मंजर:जगह-जगह लाशें बिखरीं; अंडरग्राउंड शेल्टर में बच्ची जन्मी, तो लोग बोले- उम्मीद जिंदा है

Such Tak

हाईकमान की चेतावनी के बावजूद पायलट का अनशन आज ,पार्टी कर सकती है अनुशासनात्मक कार्रवाई

Such Tak