30/09/2023
खोज खबर देश मौसम राजस्थान

राजस्थान में फिर गिरेंगे ओले, किसानों को फिर चेतावनी अगले सप्ताह से बदलेगा मौसम तेज बारिश और आंधी का भी अलर्ट

राजस्थान में देर रात एक बार फिर बारिश के साथ ओले गिरे। बीकानेर में अचानक बदले मौसम के बाद घने बादल छा गए। साथ ही रात करीब 9 बजे बारिश हुई।

वहीं, बाड़मेर के आसपास भी बारिश हुई। राजस्थान के कुछ जिलों में भले ही बारिश-ओलावृष्टि थम गई है, लेकिन कहीं-कहीं बादल छाए रहे। अब एक दिन राहत के बाद 23 मार्च से फिर बारिश और ओले गिरेंगे।

दरअसल, राजस्थान के ऊपर एक साइक्लोनिकल सर्कुलेशन सिस्टम बन रहा है। इसके कारण जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, भरतपुर और जयपुर संभाग के जिलों में 23 से 25 मार्च तक तेज हवा चलने के साथ बारिश और कहीं-कहीं ओलावृष्टि होने की संभावना है। इससे किसानों की परेशानी बढ़ सकती है।

मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक बारिश-ओलावृष्टि का ये दौर 25 मार्च की शाम से थमने लगेगा। 26 मार्च से मौसम साफ होने के साथ गर्मी का असर बढ़ने लगेगा।

जयपुर मौसम केन्द्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि इस सिस्टम का असर 24 मार्च को बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभाग के हिस्सों में देखने को मिलेगी, लेकिन 25 मार्च से इस सिस्टम का असर कम होने लगेगा और बारिश-ओलावृष्टि की गतिविधियां कम होने लगेगी।

पश्चिमी राजस्थान में बारिश 

राजस्थान में मंगलवार देर शाम बाड़मेर, जैसलमेर, गंगानगर में देर शाम बारिश हुई। इससे पहले बाड़मेर में कल दिन का अधिकतम तापमान करीब 4 डिग्री सेल्सियस बढ़कर 33 पर पहुंच गया था, जिससे यहां गर्मी थोड़ी बढ़ गई थी।

शाम होते ही मौसम में बदला और यहां करीब 1MM बारिश हुई। यही मौसम जैसलमेर में भी देखने को मिला, जहां दिन में गर्मी थी, लेकिन देर शाम बारिश के बाद वहां भी ठंडक हो गई। वहीं गंगानगर, हनुमानगढ़ और बीकानेर जिले के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश के साथ ओले भी गिरे।

बीकानेर में तो आधे घंटे के दौरान 16MM बरसात हो गई, जो जिले में सात साल बाद मार्च के महीने में हुई सबसे अधिक बारिश है। इससे पहले साल 2015 में 21MM बारिश बीकानेर में दर्ज हुई थी। यहां तेज बारिश के साथ कई जगह ओले भी गिरे। लूणकरणसर में सबसे ज्यादा बारिश और ओले गिरे।

बाड़मेर में भी लगातार हो रही बारिश, ओलावृष्टि से किसानों की फसलों को नुकसान हुआ है। सालभर मेहनत कर बोई फसलों पर चंद मिनटों में बारिश ने पानी फेर दिया। किसानों की फसलें पानी पर तैरने लगी। सबसे ज्यादा नुकसान ईसबगोल की फसल को हुआ है।

शहर में हल्की बूदाबांदी के बाद कुछ मिनट तक तेज बारिश हुई। इससे शहर की सड़कों पर पानी बहने लग गया। वहीं, जगह-जगह कीचड़ भी हो गया।

सीकर में 23-24 मार्च को वापस बारिश का अलर्ट 

सीकर में मंगलवार को मौसम साफ हुआ। लगातार 5 दिनों तक बादलों की आवाजाही और बारिश के बाद तापमान में बड़ा बदलाव देखने को मिला। फतेहपुर में न्यूनतम तापमान में आज 6 डिग्री से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई है।

मौसम विशेषज्ञों की मानें तो अब 2 दिन मौसम साफ रहेगा। नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से 23 मार्च को सीकर में बादलों की आवाजाही के बीच बारिश होने के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है।

 

Related posts

समोसे वाली ओलिम्पिक गर्ल: रीवा की बेटी ने जीते थे 2 मेडल; आज रोजी-रोटी के लाले

Such Tak

गेंदबाजों का शर्मनाक प्रदर्शन, इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से हरा फाइनल में बनाई जगह

Such Tak

बारां: जिला कलेक्टर ने रैन बसेरों का निरीक्षण किया, लोगों को इंदिरा रसोई की जानकारी नहीं देने पर जताई नाराजगी, रैन बसेरों में व्यवस्थाएं सुधारने के दिए निर्देश

Such Tak