विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा बदलाव, सतीश पूनिया को हटाया
बीजेपी ने विधानसभा चुनाव से आठ महीने पहले राजस्थान संगठन में बड़ा बदलाव कर चौंका दिया है। सतीश पूनिया की जगह चित्तौड़गढ से सांसद सीपी जोशी को बीजेपी का नया प्रदेशाध्यक्ष बनाया गया है। पूनिया अपना तीन साल का कार्यकाल पूरा कर चुके हैं और उन्हें एक्सटेंशन भी दे दिया गया था। करीब-करीब तय था कि इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव तक पूनिया ही प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालते रहेंगे।
सीपी जोशी ने एबीवीपी से राजनीतिक करियर की शुरुआत की थी। संघ के नजदीकी माने जाते हैं। सतीश पूनिया भी आरएसएस बैकग्राउंड से हैं, अब उनकी जगह उसी सियासी बैकग्राउंड के नेता को संगठन की जिम्मेदारी दी गई है।
बताया जा रहा है कि पूनिया को अब राष्ट्रीय संगठन में जगह दी जा सकती है। राजस्थान बीजेपी में सीएम फेस की लड़ाई के बीच संगठन में इस बड़े बदलाव की चर्चाएं शुरू होने लगी हैं। सियासी जानकार इसके मायने निकाल रहे हैं। अब नेता प्रतिपक्ष की नियुक्ति भी जल्द होने के आसार हैं।