30/05/2023
खोज खबर देश राजनीति राजस्थान

नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने पायलट को दी नई पार्टी बनाने की सलाह

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के प्रमुख और सांसद हनुमान बेनीवाल ने सचिन पायलट को कांग्रेस छोड़कर नई पार्टी बनाने की सलाह दी है। बेनीवाल ने कहा- मैंने तो पहले भी कहा था कि सचिन पायलट अगर नई पार्टी बनाते हैं तो हम उनसे गठबंधन करेंगे। मैं तो चाहता हूं, सचिन पायलट का जिस तरह कांग्रेस में बार-बार अपमान हो रहा है। उन्हें कांग्रेस छोड़ देनी चाहिए।

बेनीवाल ने कहा कि मैं पायलट को कहता हूं कि आप अलग पार्टी बनाएं। पायलट अगर नई पार्टी बनाते हैं। जबरदस्त माहौल बनेगा। इसका प्रभाव होगा।

कांग्रेस-बीजेपी बहुत पीछे चली जाएगी। हम उनके साथ फिर गठबंधन कर सकते हैं। पायलट के पार्टी बनाने से कांग्रेस की फूट का फायदा मिलेगा। बीजेपी में भी फूट है, उसका भी फायदा होगा।

बेनीवाल ने क​हा कि सचिन के पिता तो बहुत बड़े नेता थे। उन्होंने मंत्री पद से लेकर बड़े पदों पर काम किया। पायलट खुद भी मंत्री, डिप्टी सीएम रहे। हम लोगों ने पार्टी बनाई। हमारा तो कोई बड़ा बैकग्राउंड ही नहीं था। हम तो कभी सत्ता में नहीं रहे। पिछले 40 साल का सफर हम तो विपक्ष में रहकर ही लड़ते रहे हैं।

बीजेपी में हर कोई सीएम बना हुआ है – बेनीवाल   

बेनीवाल ने कहा- बीजेपी और कांग्रेस में फूट है। बीजेपी में 12 से 13 नेता मुख्यमंत्री के दावेदार हैं। हर कोई सीएम बना हुआ है। पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का अब राजस्थान में प्रभाव नहीं रहा। राजे का प्रभाव होता तो पिछली बार भी वे थीं। रिजल्ट क्या रहा, सबके सामने है। पिछली बार कई सीटों पर मैंने भी मदद की थी। इस बार बीजेपी की राह बिल्कुल भी आसान नहीं है।

कांग्रेस-बीजेपी से कोई गठबंधन नहीं करेगी आरएलपी – बेनीवाल  

बेनीवाल ने कहा- राजस्थान में बीजेपी और कांग्रेस को रोकने के लिए हम काम करेंगे। कांग्रेस और बीजेपी से कोई गठबंधन नहीं होगा। हम सभी 200 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे।

कांग्रेस, बीजेपी के खिलाफ जो भी दल लड़ रहे हैं, राजस्थान में जिसका जैसा प्रभाव है। उससे हम गठबंधन पर विचार करेंगे। अलग-अलग इलाकों में कई दलों का प्रभाव है। कई जगह ट्राइबल पार्टी का प्रभाव है। कई जगह बसपा तो कोई दूसरी पार्टियां भी हैं। गठबंधन पर विचार हो सकता है।

जनता कांग्रेस, बीजेपी से मुक्ति चाहती है – बेनीवाल  

बेनीवाल ने कहा- पिछली बार भी गठबंधन के लिए हमने बात की थी। बीएसपी के साथ बातचीत नहीं हो पाई थी। इसलिए गठबंधन नहीं हो पाया था।

राजस्थान का युवा बदलाव चाहता है। कांग्रेस और बीजेपी ने जिस तरह मिलकर राजस्थान को लूटा है, उससे जनता त्रस्त हो चुकी है। जनता दोनों से अब मुक्ति चाहती है। राजस्थान आज क्राइम में टॉप पर आ गया, प्रदेश को बदनाम कर दिया।

अब समझिए इसके सियासी मायने 

विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश में फिलहाल नेरेटिव सेट करने और परसेप्शन की लड़ाई चल रही है। बेनीवाल का पायलट को लेकर इस तरह का बयान देना कोई बड़ी बात नहीं है। क्याेंकि बेनीवाल पहले भी पायलट को इस तरह की सलाह दे चुके हैं। विश्लेषकों की मानें तो बेनीवाल पायलट के सहारे प्रदेश में अपना प्रभाव बढ़ाना चाहते हैं। बेनीवाल की निगाहें पायलट समर्थकों पर है। पिछले विधानसभा चुनावों में भी बेनीवाल की पार्टी आरएलपी ने 43 सीटों पर चुनाव लड़ा था जिसमें उसे 3 सीटों पर जीत मिली थी। इसके अलावा कई सीटों पर उन्होंने बीजेपी को बड़ा नुकसान पहुंचाया था।

Related posts

बेंगलुरु में कोरोना से ठीक हो चुकी मरीज़ को दोबारा संक्रमण का संदेह

Web1Tech Team

बारां: राज्य सरकार के कार्यकाल के 4 वर्ष, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना बनी जीवनदायिनी- राजेन्द्र गुढ़ा

Such Tak

देर रात को बदले गए कई जिलों के DC.

Web1Tech Team