01/04/2023
खोज खबर देश राजनीति राजस्थान

सचिन पायलट के सामने कैंडिडेट उतारेंगे असदुद्दीनओवैसी

कहा- पायलट-गहलोत लड़ाई में जनता का हाल हुआ बुरा

राजस्थान ख़बर: सचिन पायलट के टोंक से चुनाव लड़ने के ऐलान के सवाल पर असदुद्दीन ओवैसी ने जवाब देते हुए कहा है कि उनकी पार्टी सचिन पायलट के खिलाफ मजबूती से चुनाव लड़ेगी. औवेसी ने कहा है कि लोकतंत्र में हर किसी को चुनाव लड़ने का अधिकार है. गौरतलब है कि ओवैसी ने पायलट को चैलेंज दिया था और उसके बाद पायलट ने बिना नाम लिए एक दिन पहले ही असदुद्दीन ओवैसी पर तंज कसते हुए कहा था कि राजस्थान में कोई भी आए स्वागत है पर, जोड़ने की बात करे तोड़ने की नही. ओवैसी ने पायलट और अशोक गहलोत के झगड़े पर तंज कसते हुए कहा कि पायलट-गहलोत की आपसी लड़ाई में राजस्थान की जनता का बेहद बुरा हाल है.

हैदराबाद सांसद एवं एआईएमआईएम के चीफ असदुद्दीन ओवैसी अपने दो दिवसीय दौरे को लेकर शनिवार को पहले जोधपुर और फिर बाड़मेर पहुंचे. बाड़मेर पहुंचने पर असदुद्दीन औवेसी का जबरदस्त तरीके से स्वागत हुआ. ओवैसी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस के विधायक अमीन खान और कैबिनेट मंत्री साले मोहम्मद पर जमकर निशाना साधा है. औवेसी ने कहा कि आखिर दोनों क्यों भरतपुर में हुई जुनैद और उसके साथी की हत्या पर चुप हैं?

नसीर और जुनैद की हत्या पर मंत्री -विधायक चुप क्यों 

असदुद्दीन ओवैसी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि राजस्थान में जनता की हालत बेहद खराब है. क्योंकि राजस्थान कांग्रेस में जबरदस्त तरीके से कलह है. राजस्थान में गवर्नेंस नाम की कोई चीज नहीं है. जिसके चलते जुनैद और नसीर की हत्या जैसी घटनाएं हो रही है और उस पर कैबिनेट मंत्री साले मोहम्मद से लेकर विधायक अमीन खान चुप्पी साधे हुए हैं

देश में सभी को बराबरी का अधिकार, कोई छोटा बड़ा नहीं –असदुद्दीन ओवैसी

ओवैसी ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं को अब राजनीति में आगे आना चाहिए, तभी कुछ बदलाव होगा. हमें आरएसएस और किसी राजनीतिक पार्टी से डरना नहीं चाहिए. भारत देश सभी का है और सभी का रहेगा, किसी का भी भारत देश पर राज नहीं है. देश का संविधान बनाने वाले बाबा भीमराव अंबेडकर ने कहा है कि देश में रहने वाले सभी को बराबरी का अधिकार है,

बाड़मेर में राजनीतिक जमीन तलाशने की तैयारी में औवेसी 

दरसअल, विधानसभा चुनाव 2023 से पहले ओवैसी की पार्टी राजस्थान में अपनी जमीन तलाशने के लिए कांग्रेस के गढ़ में बड़ी सेंधमारी करने की तैयारी में है. इसलिए ही असदुद्दीन औवेसी खुद कांग्रेस के गढ़ बाड़मेर जिले के दो दिवसीय दौरे पर है. बाड़मेर दौरे के दौरान अलग-अलग जगहों पर औवेसी ने सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को जमकर निशाने पर लिया. औवेसी ने कहा कि कांग्रेस कहती है कि ओवैसी की पार्टी बीजेपी की बी पार्टी है तो लोकसभा चुनाव में राजस्थान में हमारी पार्टी भी चुनाव लड़ रही थी. लेकिन उसके बावजूद बीजेपी 25 की 25 सीटें कैसे जीत गई?

कांग्रेस एमएलए और नेताओं की बढ़ी चिंता

सबसे बड़ी बात यह कि ओवैसी की दो दिवसीय मारवाड़ की यात्रा ने कांग्रेस की पूरी तरह से नींद उड़ा दी है. क्योंकि बाड़मेर जिला कांग्रेस का गढ़ रहा है. यहीं पर असदुद्दीन ओवैसी रविवार को इस साल की सबसे बड़ी चुनावी सभा करने जा रहे हैं. जिस तरीके से आज ओवैसी का बाड़मेर में स्वागत हुआ है. इसी बात ने कांग्रेस के विधायकों और नेताओं की चिंता अब बढ़ा दी है.

Related posts

जयकारों के साथ निकली छठी पदयात्रा का शहरवासियों ने किया आत्मिक स्वागत उमडी भीड ने तोडे राजनैतिक और धार्मिक बंधन पदयात्रा में दिखाई दी गंगा जमनी तहजीब

Such Tak

गोविंददेवजी के दरबार फाग के रंग, ठाकुरजी को रिझाएंगे 4 दिन में 400 कलाकार

Such Tak

हरियाणा DSP हत्याकांड : मौके पर मौजूत थे 3 और पुलिसकर्मी बैकअप कोबुलाने का नहीं मिला मौका

Such Tak