11/12/2023
खोज खबर देश राजस्थान

राजस्थान ख़बर : शराब पीने वाले को बड़ा झटका, सरकार ने बढ़ाई कीमतें, देखें

राजस्थान सरकार की आबकारी नीति में बदलाव के बाद उलटफेर देखने को मिला है. जिसके चलते शराबियों को बहुत बड़ा झटका लगा है. अब राजस्थान  में अंग्रेजी शराब और बीयर महंगी हो गई है. सरकार ने शराब की कीमतों पर लगे अतिरिक्त आबकारी शुल्क को भले ही हटा दिया, लेकिन इसका फायदा लोगों को न मिलकर शराब कंपनियों को मिला है.

शराब की कीमतों में पहले टैक्स हटाने से जो प्रति बोतल कमी हुई थी, उतनी कीमत अब आबकारी विभाग राजस्थान ने वापस बढ़ा दी है. इसके चलते शराब की बोतल 10 से लेकर 60 रुपए, बीयर 15 रुपए तक महंगी हो गई. वहीं मिड रेंज की व्हिस्की के दाम भी 5 से 10 रु. तक बढ़े हैं.

महंगी स्कॉच के दाम 150 से 250 रुपए तक कम हुए हैं. राजस्थान सरकार ने एक्स डिस्टलरी प्राइज भी प्रति कार्टन 40 रुपए बढ़ा दिए है. इससे कंपनियों ने बीयर की कीमत 10 से 15 रुपए बढ़ा दी है. पिछले दिनों विभाग ने भारत निर्मित अंग्रेजी शराब पर लगने वाली 30% अतिरिक्त आबकारी ड्यूटी को हटाने का फैसला किया था.

इसके साथ ही राज्य में नए नियमों के तहत अब बार चलाने वालों को शॉर्ट-टर्म का लाइसेंस दिया जाएगा. जबकि अब तक सालभर के लिए लाइसेंस जारी किया जाता था. इससे उन लोगों को फायदा होगा, जो बार शुरू करने के बाद रेवेन्यू नहीं आने से पूरे सालभर घाटा झेलते हैं. यहीं नहीं बार चलाने वाले जो होटल या संस्थाएं किसी साल रिन्यू नहीं करवाती, फिर अगले साल लाइसेंस लेती तो उस साल का शुल्क देना पड़ता था. अब बढ़ी हुई शराब की कीमतों से उन्हें काफी मुनाफा होगा तो वही शराब का सेवन करने वाले शराबियों की जेब ज्यादा पेसे देने होंगे .

Related posts

BMC के खिलाफ केस में कंगना को मिली राहत, मुंबई उच्च न्यायलय ने कहा- ‘गलत इरादे से हुई तोड़फोड़’

Web1Tech Team

मनीष सिसोदिया की गिरफ़्तारी अरविंद केजरीवाल के लिए कितनी बड़ी चुनौती है?

Such Tak

“जाति व्यवस्था गलत, इसे पंडितों ने बनाया”, मोहन भागवत की बात देवकीनंदन ठाकुरजी को बुरी लग गई

Such Tak