30/09/2023
खोज खबर देश राजनीति राजस्थान

डोटासरा बोले- बीजेपी सरकार के पाप का घड़ा भरा; खाचरियावास बोले- चोर को चोर कहकर क्या गुनाह किया

राहुल गांधी को संसद से अयोग्य घोषित करने के विरोध में कांग्रेस आज राजधानी जयपुर सहित सभी जिलों में सत्याग्रह कर रही है। प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कल ही सभी कांग्रेस नेताओं को चिट्ठी भेजकर रविवार को गांधीजी की प्रतिमा के सामने सत्याग्रह करने को कहा था। आज सभी जिला मुख्यालयों पर कांग्रेस के सत्याग्रह रखे हैं। कांग्रेस नेता शाम पांच बजे तक सत्याग्रह पर बैठेंगे। इस दौरान खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरिवास ने कहा- चोर को चोर कहकर राहुल गांधी ने क्या गलत कर दिया। राहुल गांधी ने किसी जाति को चोर नहीं कहा

जयपुर में कलेक्ट्रेट सर्किल पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की अगुवाई में नेता सत्याग्रह पर बैठे हैं। मंत्री महेश जोशी, प्रताप सिंह खाचरियावास, सरकारी उपमुख्य सचेतक महेश जोशी सहित कई विधायक और नेता सत्याग्रह पर बैठे हैं।

डोटासरा का मोदी बीजेपी पर निशाना, कहा, जनता इनके पाप का घड़ा फोड़ेगी, इन्हें 2024 में सत्ता से जाना पड़ेगा 

कांग्रेस प्रदेशध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा- अब चीजें उजागर होने लग गई हैं। पाप बहुत दिन तक छुपता नहीं है। पाप का घड़ा भर चुका है। अब बीजेपी सरकार के पाप का घड़ा फूटने वाला है। जनता इनके पाप का घड़ा फोड़ देगी। इन्हें 2024 में सत्ता से जाना पड़ेगा।

गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा- राहुल गांधी के साथ जिस तरह का बर्ताव हो रह है। अलोकतांत्रिक निर्णय के बारे जनता को जागरूक करेंगे। केंद्र के काले कारनामे बताएंगे। अडानी के 20000 करोड़ रुपए के घोटाले के बारे में बताएंगे। विदेश की सेल कंपनी में से कहां से पैदा आया ।राहुल गांधी लगातार इस पर सवाल उठा रहे हैं कि पीएम मोदी और अडानी के बीच इस पैसे का क्या संबंध है। इससे घबराकर उन्हें संसद से अयोग्य ही करवा दिया।

बीजेपी ने हमें सुनहरा मौका दे दिया

गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा- लोकसभा में राहुल गांधी एक बार ही भाषण देते, अब जितने भी कांग्रेस के कार्यकर्ता हैं सब हर जगह इनके काले कारनामों के बारे में बताएंगे। बीजेपी ने हमें सुनहरा मौका दिया है। इनके भ्रष्टाचार और इनकी गलत नीतियों को को उजागर करने का मौका मिला है। हम लोग पीछे हटने वाले नहीं है। 2024 तक जब तक हम सत्ता से नहीं हटा देंगे कांग्रेस का हर कार्यकर्ता गांव ढाणी मोहल्ला वार्ड तक संघर्ष करता रहेगा। इनके काले कारनामों को उजागर करेंगे इनकी हिटलरशाही का विरोध करेंगे।

गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा- एक तो राहुल गांधी की यात्रा ऐतिहासिक रूप से सफल रही। राहुल गांधी को वह सब पता चल गया कि यह मोदी जी इमानदारी का चोला पहने हुए थे इनका और अडानी का क्या कनेक्शन है । यह ₹20000 करोड़ किसका है । ये विपक्ष के नेताओं को।दबाने के लिए ईडी सीबीआई का दुरुपयोग कर रहे हैं।

 खाचरियावास बोले- चोर को चोर कहकर राहुल गांधी के क्या गलत कहा, चोर की कोई जाति नहीं होती 

खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने केंद्र और बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा- चोर को चोर कहकर राहुल गांधी ने क्या गलत कर दिया। राहुल गांधी ने किसी जाति को चोर नहीं कहा। राहुल गांधी ने देश को लूटने वालों को चोर कहा। क्या विजय माल्या, मेहुल चोकसी, ललित मोदी चोर नहीं है। पीएम मोदी घोषणा कर दे कि विजय माल्या, ललित म मोदी चोर नहीं हैं।चोर को चोर कह दिया तो क्या बुरा हो गया ,किसी जाति को चोर नहीं कहा है ,चोर की कोई जाति नहीं होती।

खाचरियावास ने कहा-अडानी घोटाले की आवाज उठाना कोई गलत नहीं है ।राहुल गांधी आज आवाज उठा रहे हैं ।केंद्र सरकार लगातार हर मोर्चे पर विफल हो रही है ।महंगाई लगातार बढ़ रही है।सरकार घोटालों में लिप्त हो रही है, उड़ते हर चीज महंगी हो गई है, लोग खून के आंसू रो रहे हैं। अडाणी घोटाला हुआ तो जेपीसी की मांग पूरे विपक्ष ने की है। आप जेपीसी नहीं बनाओगे तो क्या वो तो सुप्रीम कोर्ट की जांच में सब सामने आ जाएगा। जहां मिनिमम सजा देनी थी वहां राहुल गांधी को अधिकतम सजा दे दी।लोकसभा अध्यक्ष को अपने सांसद का बचाव करना चाहिए था लेकिन उन्होने तो सीधा डिसक्वालीफाई कर दिया।

महेंद्र चौधरी बोले-बीजेपी को जनता जवाब देगी, आज पूरा विपक्ष और जनता राहुल के साथ

सरकारी उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी ने कहा – जिस तरह राहुल गांधी के साथ किया है इसका खामियाजा BJP उठाना पड़ेगा ।जनता इनको करारा जवाब देगी। इनको पहले भी पीछे हटना पड़ा था और अब भी पीछे हटाना पड़ेगा। राहुल गांधी देश में अकेला नहीं है , राहुल गांधी के पीछे कांग्रेसी ही नहीं पूर विपक्ष उनके साथ खड़ा है। देश की जनता उनके साथ है। बीजेपी की तानाशाही ज्यादा नहीं चलेगी।

वही अलवर में मुंह पर ताला लगाकर प्रदर्शन 

अलवर नगर परिषद में कांग्रेस विरोध प्रदर्शन कर रही है। इस कांग्रेस नेता मुंह पर ताले लगाकर बैठे हैं। इस दौरान सत्याग्रह में पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली, अलवर जिला अध्यक्ष योगेश मिश्रा वह अन्य कार्यकर्त्ता  भी पहुंचे।

Related posts

बारां तक पहुंची बिपरजॉय की चिंता, गाइडलाइन जारी, सरकारी अमला अलर्ट

Such Tak

राज्य की पहली माइनिंग यूनिवर्सिटी बनेगी सीसवाली में, सीसवाली बनेगी राजस्थान में नम्बर वन

Such Tak

शिवसेना के हर 3 में से 1 बागी नेता ने संजय राउत पर पार्टी के विभाजन का आरोप लगाया : ‘नारदमुनि, शुक्राचार्य’

Such Tak