03/10/2023
खोज खबर देश राजनीति राजस्थान

गहलोत और अरोड़ा की दोस्ती भी जय-वीरू से नहीं है कम शोले वाले इस स्कूटर पर बैठे

 

ख़बर जयपुर : राजस्थान में सोमवार को राजस्थान इंटरनेशनल एक्सपो के दौरान स्कूटर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उनके करीबी राजीव अरोड़ा की फोटो जमकर वायरल हुई. जब सीएम गहलोत ने जोधपुर पहुंचकर एक्सपो में हिस्सा लिया तो उन्होंने शोले फिल्म की थीम पर बने स्कूटर को भी चलाया. इस दौरान उनके बगल वाली सीट पर अरोड़ा भी बैठे थे.

दिलचस्प बात यह है कि स्कूटर पर सवारी करने वाले गहलोत और अरोड़ा की दोस्ती भी जय-वीरू की तरह करीब 50 साल पुरानी है. जब साल 1973 में गहलोत एनएसयूआई के प्रदेश संयोजक थे, तब अरोड़ा एनएसयूआई में सचिव थे. इसके बाद जब साल 1998 में पहली बार सीएम गहलोत बने तो अरोड़ा राजस्थान टूरिज्म डेवलमेंट एंड कॉरपोरेशन यानी आरटीडीसी में चेयरमैन थे.

कांग्रेस पार्टी में पिछले 4 दशक से सक्रिय अरोड़ा गहलोत के काफी करीबी माने जाते हैं. साल 2008-13 के दौरान वह राजस्थान फाउंडेशन के वाइस चेयरमैन थे. प्रवासी राजस्थान के लिए काम करने वाली इस संस्था के मुखिया गहलोत ही थे.

राजीव अरोड़ा पेशे से व्यवसायी है 

राजीव अरोड़ा ने जयपुर में 1978 से आम्रपाली की शुरुआत की. उन्होंने भारत के दूरदराज के आंतरिक हिस्सों से पुराने टुकड़ों को इकट्ठा कर के कंपनी की नींव रखी. वर्तमान में अरोड़ा राजसिको और राजस्थन एक्सपो प्रमोशन काउंसिल के चेयरमैन भी हैं. उन्होंने बीतें दिनों पहला इंटरनेशनल एक्सपो गहलोत के गढ़ जोधपुर में ही कराया.

 

Related posts

राजस्थान ख़बर : शराब पीने वाले को बड़ा झटका, सरकार ने बढ़ाई कीमतें, देखें

Such Tak

क्यों शिवसेना के कुछ सांसद द्रौपदी मुर्मू का समर्थन करना चाहते हैं : ‘शिंदे और BJP के साथ पैच-अप के संकेत’

Such Tak

IPL 2020: धोनी ने किया जडेजा और चावला का सामना, दुबई में शुरू हुई CSK की ट्रेनिंग

Web1Tech Team