09/12/2023
खोज खबर देश धार्मिक

अयोध्या: राममंदिर परिसर को लेकर बड़ा फैसला, क्या होगा नया बदलाव

Ayodhya maa Janki Mandir राम मंदिर का 30% काम पूरा हो चुका है। राजस्थान के भरतपुर से पत्थर लाने की बाधाएं भी अब दूर हो गए हैं। पत्थरों की आपूर्ति आवश्यकता अनुसार हो रही है। बरसात के पहले रिटेनिंग वॉल का काम पूरा करने की तैयारी है। इसके बाद परकोटा निर्माण का काम शुरू होगा। बैठक में ट्रस्टियों सहित राम मंदिर के आर्किटेक्ट आशीष सोमपुरा, मंदिर निर्माण प्रभारी गोपाल जी सहित एलएनटी टाटा मोटर्स के इंजीनियर मौजूद रहे।

Ayodhya maa Janki Mandir श्री राम जन्मभूमि मंदिर परिसर में ही माता जानकी का मंदिर भी स्थापित करने की तैयारी है। इसके साथ ही परिसर में ही महर्षि वाल्मीकि, गणपति, माता शबरी, निषादराज व जटायु के भी मंदिर बनाने की योजना है। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की दो दिवसीय बैठक में इस पर सहमति बनी है। मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने राम मंदिर निर्माण की प्रगति की समीक्षा भी की। इस मौके पर मंदिर निर्माण के टाइम प्लान और रिटेनिंग वॉल, परपोटा निर्माण पर भी मंथन किया गया।

अगस्त में गर्भगृह लेगी आकार

राम मंदिर निर्माण समिति युवा ट्रस्ट की बैठक दूसरे दिन सर्किट हाउस में दो सत्रों में हुई। बैठक में मंदिर निर्माण के कार्यों की गति बढ़ाने पर विचार हुआ। टाइम प्लान के तहत कार्य आगे बढ़े इसको लेकर चर्चा हुई। अगस्त माह में राम मंदिर का गर्भ ग्रह आकार लेने लगेगा, इसकी पूरी संभावना है। इसके साथ ही भक्तों के लिए सुविधाएं विकसित करने व सुरक्षा को लेकर भी चर्चा हुई। बैठक के बाद श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि बैठक में तय हुआ है कि राम जन्मभूमि परिसर में राम मंदिर के साथ-साथ माता जानकी का भी मंदिर स्थापित किया जाए। इसके अलावा महर्षि वाल्मीकि, भगवान गणेश, निषादराज, माता शबरी और जटायु का भी मंदिर बनाने की योजना है।

मंदिर का 30 प्रतिशत काम पूरा

राम मंदिर का 30% काम पूरा हो चुका है। राजस्थान के भरतपुर से पत्थर लाने की बाधाएं भी अब दूर हो गए हैं। पत्थरों की आपूर्ति आवश्यकता अनुसार हो रही है। बरसात के पहले रिटेनिंग वॉल का काम पूरा करने की तैयारी है। इसके बाद परकोटा निर्माण का काम शुरू होगा। बैठक में ट्रस्टियों सहित राम मंदिर के आर्किटेक्ट आशीष सोमपुरा, मंदिर निर्माण प्रभारी गोपाल जी सहित एलएनटी टाटा मोटर्स के इंजीनियर मौजूद रहे।

Related posts

संजय राउत की ‘अभद्र’ टिप्पणी पर कंगना रनौत का पलटवार, Video शेयर कर कहा- आप महाराष्ट्र नहीं हैं जो…

Web1Tech Team

राजस्थान: बिपरजॉय ने की तूफानी बारिश, बूंदी व सवाईमाधोपुर में रेड अलर्ट, कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट

Such Tak

बारां: सकल जैन श्रीसंघ मनाएगा आचार्य भगवंत श्री प्रेम सूरीश्वर जी म.सा. की 55वी स्वर्गारोहण तिथि

Such Tak