09/06/2023
खोज खबर राजस्थान

REET 2022 के लिए आज से शुरू रजिस्ट्रेशन, जानिए आवेदन प्रक्रिया और परीक्षा डिटेल्स

REET 2022 : राजस्थान रीट 2022 परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने शुरू कर दी है। योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट reetbser2022.in पर रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। रीट 2022 का आयोजन 23 और 24 जुलाई को किया जाएगा।

REET 2022 : राजस्थान में सरकारी टीचर की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE) ने राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) के लिए आज यानी 18 अप्रैल से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajedubaord.rajasthan.gov.in पर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके अलावा उम्मीदवार इस डायरेक्ट लिंक https://www.reetbser2022.in/ पर क्लिक करके भी आवेदन कर सकते हैं। रीट के आवेदन और परीक्षा संबंधित जानकारी नीचे विस्तार से बताई जा रही है।

महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तारीख : 18 अप्रैल, 2022
आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने की तारीख : 18 मई, 2022
लिखित परीक्षा की तारीख : 23 और 24 जुलाई, 2022

 

23 और 24 जुलाई होगी परीक्षा
राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) के लिए आवेदन आज से शुरू हो गया है और 18 मई तक आवेदन कर सकते है। रीट 2022 का आयोजन 23 और 24 जुलाई को किया जाएगा। रीट 2022 का पेपर-1 सुबह 10.00 बजे शुरू होगा और दोपहर 12.30 बजे खत्म होगा। वहीं रीट 2022 का पेपर-2 दोपहर 3 बजे शुरू होगा और शाम 5.30 बजे तक चलेगा।

Related posts

“मुफ्त राशन पाने वाले लोग, झूठे आरोपों पर यकीन नहीं करेंगे”- संसद में बोले PM मोदी

Such Tak

बीसलपुर का ‘पेट’ बढ़ेगा, सरकार कमाएगी 600 करोड़: बढ़ाई जा रही है भराव क्षमता, एक करोड़ लोगों को होता है पानी सप्लाई

Such Tak

कोटा को जल्द मिलेगी ट्रैफिक सिग्नल फ्री रोड की सौगात

Such Tak