01/12/2023
खोज खबर बारा विशेष राजस्थान

‘मत पियो सा बीड़ी-तम्बाकू रे’ गीत से किया जागरूक: गणतंत्र दिवस पर छात्राओं ने नशा मुक्ति की दी सीख, सांस्कृतिक कार्यक्रम किए पेश

बारां में 74 वें गणतंत्र दिवस पर कृषि उपज मंडी परिसर में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें खान एवं गौपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया ने ध्वजारोहण किया। इसके बाद परेड का निरीक्षण कर सलामी ली। इसके बाद ADM ने राज्यपाल का संदेश पढ़कर सुनाया गया। समारोह में विभिन्न स्कूल छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। मुख्य अतिथि की ओर से जिले में उत्कृष्ट काम करने वाली 74 प्रतिभाओं को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। समारोह में कलेक्टर नरेंद्र गुप्ता, एसपी कल्याणमल मीना, एडीएम दुर्गाशंकर मीणा, एएसपी जिनेन्द्र कुमार जैन, जिला प्रमुख उर्मिला जैन भाया, नगर परिषद सभापति ज्योति पारस, जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस शरद शर्मा, NSUI जिलाध्यक्ष हिमांशु नागर, पार्षदगण, शहीद राजमल मीना की धर्मपत्नी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

समारोह में ध्वजारोहण के बाद सबसे पहले सामूहिक व्यायाम का प्रदर्शन किया गया। इसके बाद विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए। इस दौरान छात्राओं ने नशा मुक्ति अभियान को लेकर “मत पियो सा बीड़ी-तम्बाकू रे” गीत पर प्रस्तुति देते हुए लोगों को जागरूक किया। छात्राओं ने बसंत पंचमी के अवसर पर मां सरस्वती की झांकी सजाते हुए प्रस्तुति दी। स्कूली छात्र-छात्राओं ने विभिन्न राजस्थानी गीतों पर नृत्य प्रस्तुति दी। समारोह में स्वतंत्रता सेनानियों व शहीदों की वीरांगनाओं को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।

 

Related posts

Class property employ ancho red multi level mansion

Web1Tech Team

‘बाजरा’ और ‘गोबर’ बदल सकते हैं प्रदेश की तकदीर: केंद्र ने मोटे अनाज को ‘श्रीअन्न’ घोषित किया, राजस्थान में बढ़ेंगे रोजगार के अवसर

Such Tak

बीसलपुर का ‘पेट’ बढ़ेगा, सरकार कमाएगी 600 करोड़: बढ़ाई जा रही है भराव क्षमता, एक करोड़ लोगों को होता है पानी सप्लाई

Such Tak