राहुल गांधी ने कहा- PM ने अडानी पर एक भी जवाब नहीं दिया, अगर मित्र नहीं हैं तो वे कहते जांच कराएंगे
ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर जवाब दे रहे हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी के हमले के एक दिन बाद लोकसभा में बोलते हुए पीएम मोदी ने यूपीए के 10 साल के शासन पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि 2004 से 2014 घोटालों का दशक रहा लेकिन भारत में अब एक स्थिर और निर्णायक सरकार है. जी-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी करना गर्व की बात थी लेकिन कुछ लोग इससे चिढ़ गए.
आपको यहां पीएम मोदी के भाषण की 8 सबसे बड़ी बात बताते हैं.
1- “जी-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी से कुछ लोग चिढ़ गए”
पीएम मोदी ने कहा कि “आज पूरे विश्व में भारत को लेकर पॉजिटिविटी, आशा, भरोसा है. ये खुशी की बात है कि आज भारत को G20 की अध्यक्षता का अवसर मिला है. ये देश और 140 करोड़ देशवासियों के लिए गौरव की बात है लेकिन मुझे लगता है कि शायद इससे कुछ लोगों को दुख है. वे आत्मनिरीक्षण करें कि वे कौन लोग हैं.”
2. “2014 से पहले का दशक हमेशा द लॉस्ट डिकेड के रूप में याद किया जाएगा”
पीएम मोदी ने UPA सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि “2010 में देश में राष्ट्रमंडल खेल हुए भारत की युवा सामर्थ्य को दुनिया के सामने प्रस्तुत करने बहुत बड़ा अवसर था, लेकिन CWG घोटाले में पूरा देश दुनिया में बदनाम हो गया. सदी के दूसरे दशक में देश की चर्चा ब्लैकआउट के नाते हुई. पूरे विश्व में ब्लैकआउट के वे दिन चर्चा में आ गए”
3. बिना नाम लिए राहुल पर निशाना, पीएम मोदी का दिखा अंदाज शायराना
पीएम मोदी ने आज कहा कि कुछ लोगों के भाषण के बाद पूरा ईकोसिस्टम,समर्थक…उछल रहे थे और खुश होकर कहने लगे, ये हुई न बात, शायद नींद भी अच्छी आई होगी, शायद आज उठ भी नहीं पाए होंगे. ऐसे लोगों के लिए कहा गया है…अच्छे ढंग से कहा गया है…ये कह-कह कर हम दिल को बहला रहे हैं, वो अब चल चुके हैं, वो अब आ रहे हैं”
4. “बड़े-बड़े विश्वविद्यालयों में कांग्रेस की बर्बादी पर अध्ययन होगा”
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि “कुछ लोगों को यहां हार्वर्ड स्टडी का क्रेज है. कोरोना काल में कांग्रेस ने कहा था कि भारत की बर्बादी पर हार्वर्ड में केस स्टडी होगी. बीते वर्षों में हार्वर्ड में एक बहुत अच्छी स्टडी हुई है, उसका शिर्षक था ‘द राइज एंड डिक्लाइन ऑफ इंडिया कांग्रेस पार्टी”.
5. “2004 से 2014 आजादी के इतिहास में घोटाले का दशक रहा”
भाषण के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि “2004 से 2014 आजादी के इतिहास में घोटाला का दशक रहा. UPA के वे दस साल में भारत के हर कोने में आतंकवादी हमलों का सिलसिला चलता रहा. हर नागरिक असुरक्षित था. चारों तरफ ये सूचना रहती थी किसी अनाजानी चीज को हाथ मत लगाना. 10 साल में कश्मीर से लेकर पूर्वोत्तर तक देश हिंसा का शिकार था.”
6. “एक बड़े नेता राष्ट्रपति का अपमान भी कर चुके हैं”
पीएम मोदी ने कहा कि “मैं राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद करता हूं और यह मेरा सौभाग्य रहा है कि पहले भी कई बार उनके अभिभाषण पर धन्यवाद करने का अवसर मिला है, लेकिन इस बार धन्यवाद के साथ उनका अभिनंदन भी करना चाहता हूं”
7. “कंस्ट्रक्टिव क्रिटिसिज्म की जगह कंपल्सिव क्रिटिसिज्म ने ले ली है”
PM मोदी ने सदन में कहा कि “आर्थिक प्रगति पर जब चर्चा होती है, तो यहां से निकल कर RBI को गाली देते हैं. 9 साल में कंस्ट्रक्टिव क्रिटिसिज्म की जगह कंपल्सिव क्रिटिसिज्म ने ले ली है और ये इसी में खोए हैं. सदन में जांच एजेंसियों के बारे में बहुत कुछ कहा गया, कई लोग इस सुर में सुर मिला रहे थे.”
8. “मैंने भी लाल चौक पर झंडा फहराया है”
पीएम मोदी ने कहा “जो लोग हाल ही में J&K से लौटे हैं, उन्होंने देखा होगा कि आप J&K में कैसे जा सकते हैं. मैं भी लाल चौक पर तिरंगा फहराने के संकल्प के साथ जम्मू-कश्मीर की यात्रा पर निकला था. आतंकियों ने पोस्टर लगाए थे और कहा था, ‘देखते हैं, किसने मां का दूध पिया है जो लाल चौक आके तिरंगा फेहरा पाए.”
PM ने एक भी जवाब नहीं दिया- राहुल गांधी
PM मोदी के भाषण पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि “PM ने एक भी जवाब नहीं दिया. उनके भाषण से सच्चाई दिखती है. अगर(अडानी) मित्र नहीं है तो उनको(PM) कहना चाहिए था कि जांच कराएंगे. शैल कंपनी, बेनामी पैसा घूम रहा है उस पर प्रधानमंत्री ने कुछ नहीं कहा. इससे साफ है कि PM उनकी रक्षा कर रहे हैं.”
राहुल ने क्या आरोप लगाए थे ?
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मंगलवार को लोकसभा में गौतम अडानी से जोड़ते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला किया था. राहुल ने पीएम मोदी पर गौतम अडानी के व्यापारिक साम्राज्य को बढ़ाने में मदद करने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि,
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान इस नाम के बारे में लोग मुझसे ये कहते कि अडानी किसी भी बिजनेस (सौर ऊर्जा, पवन ऊर्जा) में फेल नहीं होते हैं. मेरी यात्रा के दौरान लोगों ने मुझसे पूछा कि अडानी को इतनी सफलता कैसे मिली, प्रधानमंत्री के साथ उनका क्या संबंध है? राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि अडानी ने उन देशों में ठेके लिए, जिनका पीएम मोदी ने दौरा किया था.