09/12/2023
अपराध खोज खबर देश धार्मिक

आफताब को शक था श्रद्धा किसी और के साथ इनवॉल्व हो जाएगी, इसलिए की हत्या, आफताब पॉलीग्राफ टेस्ट जारी, नार्को टेस्ट 1 दिसंबर को

श्रद्धा मर्डर केस का आरोपी आफताब मंगलवार को फिर से पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए रोहिणी FSL लाया गया। सुबह 11 बजे से आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट चल रहा है, जिसके बाद 1 दिसंबर को उसका नार्काे टेस्ट किया जाएगा। दिल्ली पुलिस को कोर्ट से इसकी मंजूरी मिल गई है।

दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक, शुरुआती जांच में ऐसा लगता है कि श्रद्धा आफताब को छोड़ना चाहती थी। वह उसकी मारपीट से परेशान हो चुकी थी। इसके बाद 3-4 मई को दोनों ने अलग रहने का फैसला किया था। यही बात आफताब को रास नहीं आई। उसे लगा कि श्रद्धा किसी और के साथ इन्वॉल्व हो जाएगी। इसके बाद उसने श्रद्धा का मर्डर कर बॉडी पार्ट्स के टुकड़े कर दिए।

श्रद्धा मर्डर केस में आज के अपडेट्स

  • स्पेशल कमिश्नर ऑफ पुलिस सागरप्रीत हुड्‌डा ने दिल्ली कोर्ट से 1 दिसंबर को आफताब का नार्को टेस्ट करवाने की अपील की थी, जिसे मंजूरी मिल गई है।
  • आफताब का नार्को टेस्ट बाबा साहब अंबेडकर हॉस्पिटल में होगा। यह उत्तर भारत का इकलौता हॉस्पिटल है जहां नार्को टेस्ट कराने की सुविधा है।
  • सोमवार को आफताब पर हमले के बाद लैब के बाहर BSF तैनात की गई है।
  • हमले के 2 आरोपियों को 14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी पर जेल भेज दिया गया है।
  • जेल अधिकारियों ने आफताब को FSL तक लाने-ले जाने के लिए एक रोडमैप भी तैयार किया है। तिहाड़ में भी आफताब की सुरक्षा बढ़ाई है।
  • आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट सोमवार को उससे करीब 8 घंटे तक सवाल किए गए थे।
  • दिल्ली पुलिस ने श्रद्धा को जॉब दिलाने वाले जिमेश नांबियार का बयान दर्ज किया है।
  • श्रद्धा की फैमिली ने हौज खास में DCP से मुलाकात की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रद्धा के पिता ने अपना बयान दर्ज करवाया है.
  • पूछताछ के दौरान बेहद कॉन्फिडेंट है आफताब
    पुलिस सूत्रों से यह जानकारी भी मिली है कि पूछताछ के दौरान आफताब बहुत ज्यादा कॉन्फिडेंट है। जब उससे पूछताछ की जाती है, तो वह बहुत तेजी से और रिलेक्स होकर जवाब दे रहा है। इससे लगता है कि वह पहले से सोचे-समझे जवाब देता है।

    पुलिस को शक यह भी है कि जब सितंबर-अक्टूबर में आफताब को मुम्बई पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया था, उस वक़्त श्र्द्धा के कुछ बॉडीपार्ट्स उसके दिल्ली वाले फ्लैट में मौजूद थे।

    डेटिंग ऐप्स से आफताब के अकाउंट्स की जानकारी मांगी
    इधर दिल्ली पुलिस ने गूगल पे, पेटीएम, बंबल डेटिंग ऐप (Bumble dating App), फेसबुक, इंस्टाग्राम समेत कई प्लेटफॉर्म्स को चिट्ठी लिखकर आफताब के अकाउंट्स की डिटेल्स मांगी थी। कुछ ऐप ने डिटेल्स दी भी हैं। पुलिस को गूगल ब्राउजिंग के कुछ संदिग्ध लिंक मिले हैं, जिन्हें आफताब ने सर्च किया था।

    अब तक 13 हड्डियां मिली, खून के सैंपल जांच के लिए भेजे
    पुलिस ने आफताब की निशानदेही पर अभी तक 13 हड्डियां मिली हैं। उसका जबड़ा मिलने की जानकारी भी मिली है। गुरुग्राम से भी कुछ बॉडी पार्ट रिकवर होने की बात सामने आई है। इसके अलावा बाथरूम और किचन के अलावा FSL को बैडरूम से भी खून के धब्बों के सेंपल मिले हैं, जिन्हें जांच के लिए भेजा गया है।

    दिल्ली पुलिस ने जंगल और आफताब के फ्लैट से कुछ हथियार भी बरामद किए हैं। हालांकि, इनमें से किस हथियार से श्रद्धा का शव काटा गया, यह CFSL रिपोर्ट आने के बाद पता लगेगा। इस केस में आफताब और श्रद्धा को फ्लैट दिलाने वाले बद्री का कोई रोल संदिग्ध अभी तक नहीं मिला है। उसने केवल इन्हें मकान दिखाया था।

  • आफताब पर हमला, हमलावर बोले- 70 टुकड़े करने आए हैं
    आफताब अमीन पूनावाला को ले जा रही पुलिस वैन पर सोमवार को रोहिणी स्थित फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) के बाहर 4-5 लोगों ने हमले की कोशिश की। इनके हाथों में तलवारें थीं। पुलिस ने हमलावरों को काबू करने के लिए रिवॉल्वर निकाल ली। हालांकि, फायरिंग नहीं की। दो हमलावर को हिरासत में लिया गया है।

    एक हमलावर ने बताया कि 15 लोग गुरुग्राम से आए थे और सुबह 11 बजे से ही FSL के बाहर घात लगाकर बैठे थे। ये लोग गाड़ी में कई सारी तलवारें और हथौड़े लेकर आए थे। उसने कहा कि हमारी बहन बेटी को जिसने 35 टुकड़ों में काटा उस आफताब को हम 70 टुकड़ों में काटने आए थे।

  • जेल पहुंचने पर आफताब का मेडिकल चेकअप हुआ
    न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से बताया कि बंदियों को जेल से लाने-ले जाने की जिम्मेदारी थर्ड बटालियन के पास है। जिस वक्त आफताब की वैन पर हमला हुआ, उस वक्त वैन में एक सब इंस्पेक्टर समेत 5 पुलिस वाले थे। पुलिस की वैन पूरी तरह सुरक्षित है। जेल पहुंचने पर आफताब का मेडिकल चेकअप हुआ। वह पूरी तरह से ठीक है।

    पुलिस को मिला श्रद्धा की हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार
    इससे पहले इस हत्याकांड के 17 दिन बाद दिल्ली पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली। पुलिस ने सोमवार को श्रद्धा की हत्या में इस्तेमाल हथियार बरामद कर लिया। न्यूज एजेंसी ANI ने दिल्ली पुलिस सूत्रों के हवाले से बताया- श्रद्धा की वो अंगूठी भी बरामद कर ली गई है, जिसे आफताब ने मर्डर के बाद दूसरी लड़की को गिफ्ट दिया था।

    ये लड़की मर्डर के बाद आफताब के फ्लैट पर भी आई थी। उस दौरान श्रद्धा की बॉडी के टुकड़े फ्लैट में ही फ्रिज में मौजूद थे। पुलिस ने कहा था कि डेटिंग ऐप के जरिए आफताब ने दूसरी गर्लफ्रेंड से कॉन्टैक्ट किया था।

  • श्रद्धा मर्डर केस में नई जानकारियां 5 पॉइंट्स में…

    1. जेल के बाहर 24 घंटे तैनात रहेगा गार्ड
    आफताब फिलहाल तिहाड़ में कैद है। जेल सूत्रों के हवाले से मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि आफताब जेल की सेल नंबर 4 में अकेला ही रहेगा। सूत्रों ने कहा कि अलग सेल में एक ही कैदी रहेगा और वो जल्द इस सेल से नहीं हटाया जाएगा। आफताब को खाना पुलिस की मौजूदगी में ही दिया जाएगा। उसकी सेल के बाहर 24 घंटे एक गार्ड तैनात रहेगा। यहां 8 CCTV कैमरे लगे हैं। इन कैमरों से आरोपी की 24 घंटे निगरानी होगी।

    2. आफताब ने पॉलीग्राफ टेस्ट की पहले से रिहर्सल की
    हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक आफताब ने पॉलीग्राफ टेस्‍ट की पहले से रिहर्सल की थी। एक अधिकारी ने कहा कि ऐसा लग रहा है, जैसे आफताब को पहले से पता था कि किस तरह के सवाल पूछे जाएंगे। वह कुछ सवालों का जवाब बड़ी बेबाकी से दे रहा है, लेकिन मर्डर से जुड़े सवालों पर चुप्पी साध लेता है या फिर झूठ बोलने लग जाता है।

    3. कोर्ट ने थर्ड डिग्री के बारे में पूछा, आफताब बोला- मैं ठीक हूं
    आफताब को अंबेडकर अस्पताल ले जाया गया। यहीं से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उसकी कोर्ट में पेशी हुई। कोर्ट ने उससे पुलिस की थर्ड डिग्री के बारे में पूछा तो आफताब ने कहा कि मैं ठीक हूं। उसने कहा कि दिल्ली पुलिस अच्छा बर्ताव कर रही है। मैं भी जांच में सहयोग कर रहा हूं।

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आफताब ने कोर्ट को बताया कि श्रद्धा उसे हमेशा उकसाती रहती थी। उस दिन भी जो हुआ, वह गुस्से में हुआ।

Related posts

कोरोना की तीसरी लहर डरावनी रही, घातक नहीं:ओमिक्रॉन के खतरे के बीच पहली लहर से ज्यादा पॉजिटिव हुए, 49 दिन में 537 ने दम तोड़ा

Such Tak

घरेलू गैस सिलेंडर महंगा, कमर्शियल सिलेंडर के दाम घटे

Such Tak

महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा पर महाभारत जारी: राणा दंपत्ति को बताया गया BJP की भेड़-बकरी

Such Tak