24/09/2023
अपराध खोज खबर देश

सोशल मीडिया पर भद्दी फोटो, सार्वजानिक स्थल पर अश्लील इशारे: डरें नहीं, कानून की मदद से भिजवा सकती हैं जेल

पिछले ही हफ्ते की बात है कुश्ती में ओलिंपिक मेडल जीतने वाली साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया साथी रेसलर्स विनेश फोगाट के साथ जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे थे। खिलाड़ियों का आरोप है कि भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह और कई कोच नेशनल कैंप के दौरान महिला खिलाड़ियों का यौन शोषण करते हैं।

आज जरूरत की खबर में जानेंगे कि यौन शोषण या सेक्शुअल हैरेसमेंट के खिलाफ विक्टिम के पास क्या अधिकार होते हैं, वर्कप्लेस पर सेक्शुअल हैरेसमेंट होता है, तो क्या कर सकते हैं और पब्लिक ट्रांसपोर्ट में सेक्शुअल हैरेसमेंट को लेकर क्या नियम हैं ?

सवाल: चैटिंग और सोशल मीडिया के जमाने में हेल्दी फ्लर्टिंग और हैरेसमेंट में अंतर कैसे पहचानें?

जवाब: हेल्दी फ्लर्टिंग वह होती है जिसको करने वाला और जिसके साथ किया जा रहा है वो व्यक्ति, दोनों ही लोग कम्फर्टेबल हों। फ्लर्टिंग तब तक ठीक है जब दोनों लोग उसे एंजॉय कर रहे हों। फ्लर्टिंग दोनों तरफ से होती है। वहीं अगर आप किसी के साथ फ्लर्ट कर रहे हैं और वह इंसान असहज हो जाए। इसके बाद सामने वाला आपको फ्लर्ट करने से रोके और आप तब भी ना रुकें, यह हैरेसमेंट है। हैरेसमेंट एक इंसान दूसरे के साथ करता है।

सवाल: लड़के कैसे समझें कि अब वो लाइन क्रॉस कर रहे हैं?
जवाब:
 जब कोई लड़की ‘ना’ या ‘नो’ कहे तो वहीं रुक जाएं, उससे आगे न बढ़ें। अगर आप मना करने के बावजूद कोई चीज करते हैं, तो आप लाइन क्रॉस कर रहे हैं। बार-बार मना करने पर भी आप कोई चीज कर रहे हैं, तो आप हैरेसमेंट कर रहे हैं।

सवाल: वर्कप्लेस पर किस वक्त हमें आवाज उठाने की जरूरत है?


जवाब:
 जब हैरेसमेंट शुरू हो रहा है उसी वक्त आवाज उठानी चाहिए, क्योंकि पहली बार में अगर आप नहीं बोलेंगी तो हैरेसमेंट बार-बार होगा। अपराधी हमेशा विक्टिम के डर का फायदा उठाता है।

सवाल: वर्कप्लेस पर सेक्शुअल हैरेसमेंट की रिपोर्ट कैसे कर सकते हैं?
जवाब:
 वर्कप्लेस पर महिला का यदि सेक्शुअल हैरेसमेंट किया जाए या दूसरे तरीके से मैसेज और अश्लील फोटोग्राफ के जरिए महिला को परेशान किया जाए, तो इससे संबंधित कानून द सेक्शुअल हैरेसमेंट ऑफ वुमन एट वर्कप्लेस काम आता है। इसकी मदद से आप इंटरनल कमेटी, पुलिस या जिला कलेक्टर के पास शिकायत दर्ज करा सकती हैं।

सवाल: वर्कप्लेस पर सेक्शुअल हैरेसमेंट की शिकायत करने के लिए हम क्या-क्या सबूत जुटा सकते हैं?
जवाब: 
वर्कप्लेस पर हुए सेक्शुअल हैरेसमेंट की शिकायत करने के लिए जुटा सकते हैं ये सबूत…

  • कॉल रिकॉर्डिंग और कॉल डीटेल्स
  • वॉट्सऐप चैट्स
  • टेक्स्ट मैसेज
  • ऑफिस की CCTV फुटेज
  • ई-मेल

सवाल: क्या सेक्सटिंग को लेकर देश में कोई नियम है?
जवाब:
 यह कपल का राइट टू प्राइवेसी है। कपल का पर्सनल इंटरेस्ट और चॉइस है कि वह क्या करना चाहते हैं। पार्टनर के पास ये अधिकार नहीं है कि वो आपके पर्सनल मैसेज, चैट्स या वीडियो को किसी और के साथ साझा करें या इंटरनेट पर वायरल करे। अगर ऐसा किया जाता है, तो यह कानूनन अपराध है। यह इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एक्ट के साथ इंडियन पीनल कोड (आईपीसी) की धारा 354, 354A, 354B , 354C और 354D के तहत अपराध है।

रिवेंज पोर्न क्या है और इसके लिए क्या कानून है?


रिलेशनशिप के दौरान कई कपल्स एक-दूसरे को अपने निजी पलों की फोटो भेजते हैं। कई बार वो साथ में निजी पलों की फोटो खींचते हैं और वीडियो बनाते हैं। ब्रेकअप होने के बाद जब दोनों में से कोई एक उन निजी तस्वीरों और वीडियो का गलत इस्तेमाल करे और अपने पार्टनर को ब्लैकमेल करे, तो इसे रिवेंज पोर्न कहा जाता है।

सोशल मीडिया या अन्य माध्यम द्वारा कोई भी अश्लील मैसेज, फोटोग्राफ या वीडियो को शेयर करना या किसी और को भेजना आईपीसी की धारा 292 के तहत दंडनीय अपराध है। ऐसा करने पर 2 से 5 साल तक की सजा और जुर्माना लगाया जा सकता है।

 

Related posts

नीतीश कुमार: आरक्षण पर 50 फीसदी की सीमा हटाई जाए

Such Tak

निर्णायक लड़ाई के दौर में सचिन पायलट: क्या हैं भविष्य की संभावनाएं ?

Such Tak

भारत जोड़ो यात्रा हुई एक दिन पहले खत्म: राहुल गाँधी ने श्रीनगर के लाल चौक में तिरंगा फहराया

Such Tak