01/12/2023
खेल खोज खबर देश

टीम इंडिया के लिए बनी नई सेलेक्शन कमेटी, चेतन शर्मा को फिर मिली बड़ी ज़िम्मेदारी

नवंबर में बर्खास्त हुई थी पुरानी सेलेक्शन कमेटी..

चेतन शर्मा एक बार फिर से इंडियन मेंस क्रिकेट के चीफ सेलेक्टर चुने गए हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने शनिवार, 7 जनवरी को इस बात का ऐलान किया. इस सेलेक्शन कमेटी में चेतन शर्मा के अलावा शिवसुंदर दास, सुब्रतो बैनर्जी, सलिल अंकोला और एस. शरथ को शामिल किया गया है. BCCI सचिव जय शाह की ओर से जारी बयान में यह जानकारी दी गई है.

इस कमेटी में दक्षिण क्षेत्र से एस. शरथ, मध्य क्षेत्र से शिव सुंदर दास, पूर्व क्षेत्र से सुब्रतो बैनर्जी और पश्चिम क्षेत्र से सलिल अंकोला शामिल हैं. BCCI की तरफ से जारी की गई प्रेस रिलीज में कहा गया.

‘काफी विचार-विमर्श के बाद सुलक्षणा नाइक, अशोक मल्होत्रा, और जतिन परांजपे की क्रिकेट सलाहकार समिति ने पर्सनल इंटरव्यू के लिए 11 लोगों को शॉर्टलिस्ट किया. इंटरव्यू के आधार पर कमेटी ने सीनियर मेन्स की नेशनल सेलेक्शन कमेटी के के लिए चेतन शर्मा, शिव सुंदर दास, सुब्रतो बनर्जी, सलिल अंकोला, श्रीधरन शरथ के नाम की सिफारिश की है.’

सेलेक्शन कमेटी हुई थी बर्खास्त..

T20 World Cup सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों मिली हार के बाद BCCI एक्शन मूड में आ गई थी. बोर्ड ने 18 नवंबर को चेतन शर्मा की अध्यक्षता वाली सेलेक्शन कमेटी को बर्खास्त कर दिया था. साथ ही बोर्ड ने तुरंत ही नई सेलेक्शन कमेटी के लिए आवेदन भी जारी कर दिया था . इस कमेटी में चेतन शर्मा के अलावा सुनील जोशी, देवाशीष मोहंती, हरविंदर सिंह शामिल थे. हरविंदर सिंह (मध्य क्षेत्र), सुनील जोशी (दक्षिण क्षेत्र) और देवाशीष मोहंती (पूर्वी क्षेत्र) का जिम्मा संभाल रहे थे.

अब इस कमेटी से चेतन शर्मा की फिर से नियुक्ति की गई है.

BCCI की तरफ से रखी गई थी शर्त..

नेशनल सेलेक्शन कमेटी के इन पांच पद का सदस्य बनने के लिए कुछ शर्तें रखी गई थीं. जिसके मुताबिक, आवेदन करने वाले लोगों ने कम से कम 7 टेस्ट या 30 फर्स्ट क्लास मैच या 10 वनडे और 20 फर्स्ट क्लास मैच खेला हों. इसके अलावा आवेदन करने वाले का क्रिकेट से संन्यास लिए हुए कम से कम 5 साल हुए हों. कोई भी व्यक्ति जो कुल 5 वर्षों के लिए किसी भी क्रिकेट कमेटी का सदस्य रहा है, मेंस सेलेक्शन कमिटी का सदस्य बनने के लिए पात्र नहीं हो सकता.

भारतीय क्रिकेट टीम को एक नई सेलेक्शन कमेटी मिल गई है. अब देखना होगा ये टीम भविष्य की भारत की टीम कैसे बनाती है !

Related posts

गुजरात के किशन और उदयपुर के कन्हैया, नाम एक- गुनाह एक, हत्या का पैटर्न और दिन भी एक…मंगलवार! : ईशनिंदा का अंजाम हत्या

Such Tak

ट्विटर के मालिक बने एलन मस्क:टेस्ला के फाउंडर ने 44 अरब डॉलर में खरीदा, हर शेयर के लिए 54 डॉलर में हुई कैश डील

Such Tak

मंत्री प्रमोद भाया ने बारां व शाहबाद में 17.60 करोड़ की लागत से बनने वाले कृषि महाविद्यालयों का किया शिलान्यास

Such Tak