24/09/2023
खोज खबर राजनीति राजस्थान

डोटासरा बोले- ED बीजेपी की मौसी और CBI नानी, BJP वाले नूराकुश्ती में मशगूल

 

राजस्थान में पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, बीजेपी वाले भय की सियासत करते हैं। क्योंकि सीबीआई इनकी नानी और ED मौसी है।

एक ओर प्रदेश में पेपर लीक मामले के खिलाफ विपक्षी पार्टियों ने मोर्चा खोल गहलोत सरकार की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। वहीं, दूसरी ओर गोविंद सिंह डोटासरा ने इस मसले पर एक अजीब बयान दिया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, जब गाड़ी चलाते हैं तो एक्सीडेंट भी होता है। उसी तरह से जब परीक्षाएं करवाते हैं तो पर्चे भी लीक होते हैं। उन्होंने कहा कि अगर गाड़ी एक्सीडेंट हो जाए तो क्या गाड़ी चलाना छोड़ देते हैं। एक-दो पेपर आउट हो गए तो क्या युवाओं को नौकरी नहीं दें?

खैर, डोटासरा का ये बयान ऐसे समय पर आया है, जब सरकार को सदन के अंदर और बाहर विरोध का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, विपक्ष के इतर गहलोत सरकार के कई मंत्री और विधायक भी इस मसले पर लगातार बयानबाजी कर अपनी ही सरकार को सवालों के घेरे में खड़ा कर रहे हैं। दरअसल, हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत जमवारामगढ़ में आयोजित कार्यकर्ताओं की बैठक को डोटासरा संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने पेपर लीक मामले पर ये बयान दिया और कहा कि मामले में कार्रवाई भी हो गई है। साथ ही आरोपियों को जेल भी भेज दिया गया है।

सीएम योगी को किया याद…
गोविंद सिंह ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का जिक्र करते हुए कहा, वो मुर्गा बनाते हैं और फिर बुलडोजर चलाते हैं। लेकिन योगी के बुलडोजर की चर्चा होती है और हमारे बुलडोजर की नहीं। जबकि वो गरीबों पर बुलडोजर चलाते हैं और हम अपराधियों पर। लेकिन बीजेपी वाले केवल सीबीआई जांच का हल्ला कर रहे हैं, क्योंकि वो चाहते हैं कि एक बार सीबीआई को जांच सौंप दी जाए तो भर्तियां अटक जाएंगी और सरकार नौजवानों को नौकरियां नहीं दे सकेगी। डोटासरा ने कहा, सीबीआई बीजेपी वालों की नानी और ईडी मौसी लगती है, लेकिन उन्हें ईडी और सीबीआई से डर नहीं लगता है।

बीजेपी नूराकुश्ती में मशगूल…
डोटासरा ने एक बार फिर जयपुर नगर निगम रिश्वत मामले को उठा बीजेपी की मुश्किलें बढ़ाने की कोशिश की है। उन्होंने कहा कि ये बीजेपी के नेता हमारे ऊपर आरोप लगाते हैं, जबकि रिश्वत लेते हुए वीडियो आरएसएस के नेताओं के वायरल होते हैं। उन्होंने कहा कि आरएसएस में अजीब रिवाज है कि 18 साल के लड़के को 80 साल का व्यक्ति भाई साहब कहकर सलाम करता है। जबकि हमारे यहां 18 साल का युवा 80 साल के व्यक्ति को प्रणाम करता है। हम ऐसी मानसिकता वाले आरएसएस के लोगों को अपनी पार्टी में कभी शामिल नहीं कर सकते हैं।

उन्होंने आगे कहा, बीजेपी में जो नूराकुश्ती चल रही है, उस पर अगर कोई किताब लिखे तो 400 पेज भी कम पड़ जाए। डोटासरा ने कहा कि इनके वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री नंदलाल मीणा का एक वीडियो सामने आया, जिसमें वो कह रहे थे कि गुलाबचंद कटारिया का कोई गुट नहीं है। वो तो मूर्ख व्यक्ति हैं। कटारिया कांग्रेस से मिले हुए हैं, लेकिन हकीकत यह है कि गुलाबचंद कटारिया कांग्रेस से मिले नहीं हैं। बल्कि उन्हें सवा चार साल में कांग्रेस के खिलाफ कोई मुद्दा ही नहीं मिला। लिहाजा वो कांग्रेस की नीतियों का विरोध नहीं कर सके।

Related posts

खड़गे ने PM मोदी को रावण कहा: बोले- विधायक, सांसद, निगम चुनाव में आपकी सूरत देखी, क्या रावण की तरह 100 मुख हैं ?

Such Tak

जेएनयू में रामनवमी के दिन हुई हिंसा पर केंद्र सरकार ने मांगी रिपोर्ट

Such Tak

मांगरोल में मंत्री प्रमोद भाया ने वितरीत किए 400 लाभार्थियों को पट्टे, वार्ड नं. 11 की पार्षद ने छोडी भाजपा

Such Tak