शाम 5 से 6 बजे के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के जरिए देंगे जवाब, मुख्यमंत्री के जवाब से पहले नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया राज्यपाल के अभिभाषण पर अपना पक्ष रखेंगे, सीएम के जवाब के बाद 10 फरवरी सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित हो जाएगी सदन की कार्यवाही, प्रश्नकाल में आग लगे हैं कई महत्वपूर्ण सवाल…
15वीं विधानसभा के चल रहे आठवें सत्र के तहत सदन की कार्यवाही आज भी सुबह 11 बजे प्रश्नकाल के साथ होगी। प्रश्नकाल में आज कई महत्वपूर्ण सवाल लगे हैं, वहीं आज राज्यपाल के अभिभाषण पर भी सरकार अपना जवाब सदन में देगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज शाम 5 या 6 बजे राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के जरिए सरकार की ओर से जवाब देंगे। जवाब पेश करने के दौरान ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने सरकार का विजन भी पेश करेंगे।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जवाब पेश करने के चलते सत्ता पक्ष के सभी विधायकों को आज सदन में उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से पहले नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया राज्यपाल के अभिभाषण पर अपना पक्ष रखेंगे। वहीं मुख्यमंत्री गहलोत के जवाब के बाद सदन की कार्यवाही 10 फरवरी सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी जाएगी। राज्यपाल के अभिभाषण पर 25 जनवरी से ही बहस चल रही है, सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायक राज्यपाल के अभिभाषण पर अपना-अपना पक्ष रख रहे हैं।
साइबर अपराध और मुफ्त स्मार्टफोन का मामला गूंजेगा प्रश्नकाल में
इससे पहले आज सुबह सदन की कार्यवाही प्रश्नकाल के साथ शुरू होगी। प्रश्नकाल में आज कई अहम सवाल लगे हुए हैं, प्रश्नकाल में आज 40 सवाल लगे हुए हैं। शिक्षा, परिवहन, सहकारिता, उच्च शिक्षा, कौशल नियोजन उद्यमिता, नगरीय विकास जैसे विभागों से कई प्रमुख सवाल लगे हुए हैं। वहीं सदन में प्रदेश में साइबर अपराधियों के विरूद्ध चालान और आरोपियों की धरपकड़ के साथ-साथ प्रदेश में मुफ्त स्मार्टफोन देने की योजना से जुड़े सवाल भी लगे हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि आज प्रश्नकाल में हंगामे के आसार हैं।
अधिसूचनाएं
प्रश्नकाल के पश्चात संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल वित्त विभाग की 25 अधिसूचनाएं सदन की मेज पर रखेंगे।
वार्षिक प्रतिवेदन और लेखें
नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल जयपुर विकास प्राधिकरण का वार्षिक प्रतिवेदन, शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला राजस्थान लोक सेवा आयोग का 72 वां वार्षिक प्रतिवेदन, चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय जयपुर का वार्षिक प्रतिवेदन, उद्योग मंत्री शकुंतला रावत राजस्थान स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट एंड इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड का वार्षिक प्रतिवेदन सदन की मेज पर रखेंगे।
परिवहन मंत्री बृजेंद्र ओला राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के लेखाओं पर भारत के नियंत्रक महालेखा परीक्षक की पृथक संपरीक्षा रिपोर्ट सदन की मेज पर रखेंगे। श्रम मंत्री सुखराम बिश्नोई भवन एवं अन्य संनिर्माण श्रमिक कल्याण मंडल राजस्थान का वार्षिक प्रतिवेदन सदन के पटल पर रखेंगे। इसके पश्चात राज्यपाल के अभिभाषण पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदन सदस्य अपना अपना पक्ष रखेंगे और सबसे अंत में सरकार की ओर से इस पर जवाब दिया जाएगा।