24/09/2023
खोज खबर राजनीति राजस्थान

शिक्षा सत्र गुजरने को, साइकिल देना भूली राजस्थान सरकार

– कक्षा नौ में पढ़ने वाली बालिकाओं को दी जाती है साइकिल, प्रदेश में इस बार नहीं किया गया वितरण

बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने और बालिकाओं को प्रोत्साहित करने के दावे भले ही किए जाते है, लेकिन हकीकत यह है कि सरकार व शिक्षा विभाग इसके प्रति उदासीन है। बालिकाओं को उच्च प्राथमिक कक्षाओं से आगे पढ़ने को प्रोत्साहित करने के लिए साइकिल वितरण योजना शुरू की थी। योजना के तहत कक्षा नौ में अध्ययनरत सभी बालिकाओं को साइकिल का वितरण किया जाना है, लेकिन इस सत्र में फरवरी माह आने के बावजूद साइकिल का वितरण नहीं किया गया है। प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाली बालिकाओं की संख्या तक नहीं ली गई है।
दो वर्ष की एक साथ बांटी थी साइकिल
पिछले साल दो साल की साइकिलों का वितरण एक साथ किया गया था। सत्र 2020-21 में कक्षा नौ में पढ़ने वाली 10 हजार 527 और सत्र 2021-22 में अध्यनरत 10512 बालिकाओं को एक साथ साइकिलों का वितरण किया गया था। इन बालिकाओं को 3799 रुपए प्रति साइकिल के हिसाब से 7 करोड़ 99 लाख 27 हजार 161 रुपए की साइकिलों का वितरण किया गया था।
साइकिल प्राप्त होते ही करेंगे वितरण
कक्षा नौ में पढ़ने वाली सभी बालिकाओं को साइकिल का वितरण किया जाता है। इस वर्ष साइकिल प्राप्त नहीं हुई है। साइकिल मिलते ही विद्यालयों में वितरण कराया जाएगा।

Related posts

जनाक्रोश रैली में BJP विधायक पर भड़के लोग, वापस लौटे: MLA ने कहा- काम नहीं कराया तो वोट न देना, लेकिन धमकाओ मत

Such Tak

बारां से बीसलपुर पहुंचेगा पार्वती और कूल नदी का पानी, 10 जिलों के गांवों को मिलेगा लाभ

Such Tak

फिर बड़ी कुमार विश्वास की मुश्किलें : आखिर क्यू घर पहुंची पंजाब पुलिस

Such Tak