पूर्व विधायक भंवर लाल जोशी का आज निधन हो गया है। अंतिम यात्रा उनके पैतृक निवास लाडपुरा में दोपहर 1 निकाली जाएगी। भीलवाड़ा के मांडलगढ़ से कांग्रेस विधायक रहे जोशी पिछले कई दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे। उन्होंने जोगणिया माताजी शक्तिपीठ के अध्यक्ष पद का भी ज़िम्मा संभाला था।
गौरतलब है कि जोशी का कई साल तक सक्रीय राजनीति से जुड़ाव रहा। वे अपने क्षेत्र में मजबूत पकड़ रखते थे और ‘प्रधान साहब’ के नाम से पहचान रखते थे। यही वजह है कि उनके निधन की सूचना मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर छा गई। बताया जा रहा है कि उनकी श्रद्धांजलि में कुछ गांवों के प्रतिष्ठान बंद रखे गए हैं।