30/09/2023
खोज खबर देश मौसम राजस्थान

राजस्थान: बिपरजॉय ने की तूफानी बारिश, बूंदी व सवाईमाधोपुर में रेड अलर्ट, कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट

चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के असर से रातभर कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश के चलते बीसलपुर बांध के गेज में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। बीसलपुर बांध के कंट्रोल रूम से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते 24 घंटों के दौरान बांध में कुल 21 सेमी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। बांध परियोजना के सहायक अभियंता मनीष चौधरी ने बताया कि बांध का गेज रविवार सुबह 6 बजे 312.77 आर एल मीटर दर्ज किया गया था।

मारवाड़ पर तूफानी बारिश के साथ तबाही मचाने के बाद बिपरजाॅय अब आगे बढ़ गया है और मौसम विभाग ने बूंदी और सवाईमाधोपुर के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं टोंक, कोटा, भीलवाड़ा, बारां, करौली के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की रिपोर्ट देखें तो पता चलता है कि बीते 24 घंटों के दौरान बारिश का आंकड़ा राजसमंद और पाली पर भारी रहा। राजसमंद के गढबोर और पाली के देसूरी में 15 इंच से अधिक बारिश दर्ज की गई। जबकि सिरोही के शिवगंज और पाली के बाली क्षेत्र में 13 इंच से अधिक बारिश हुई। राजस्थान में कुल 14 स्थानों पर अत्यंभारी और 16 स्थानों पर बहुत भारी के साथ ही 8 स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गई।

सैकडों पेड धराशायी, चटटानें खिसकी…
बारिश से शिवगंज व माउंट आबू क्षेत्र में लोगों को सबसे अधिक नुकसान हुआ है। पर्यटन स्थल माउंट आबू में तूफान की तबाही से दर्जनों पेड़ और बिजली के पोल धराशायी हो गए। कई पेड़ वाहनों पर गिरने से वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। माउंट आबू-आबूरोड सडक़ मार्ग पर भी कई जगह पेड़ टूटकर गिरने और कुछ जगह चट्टानें खिसकने से यातायात बाधित हो गया। यहां एसडीआरएफ के जवान और प्रशासन मार्ग सुचारू करने में जुटा है। इसके अलावा जिले में कई जगह पुलिया, रपट बह गई, कच्चे आशियाने व टिनशेड उड गए, सड़कें धंस गई और आकाशीय बिजली गिरने से 2 और बारिश से 10 मवेशी मौत के मुंह में समा गए।
24 घंटे से बिजली गुल, कई इलाके अंधेरे में डूबेतूफान व बारिश के चलते जिले में कई जगह बिजली व इंटरनेट व्यवस्था ठप हो गई। सिरोही, माउंट आबू, मंडार, रेवदर में कई स्थानों पर बीते 24 घंटे तक बिजली गुल रहने से लोग परेशान रहे। माउंट आबू में सबसे अधिक समस्या का सामना करना पड़ रहा है। कुछ जगह 24 घंटे बाद रविवार दोपहर बाद बिजली आपूर्ति सुचारू हो गई, लेकिन बीएसएनएल की इंटरनेट सेवाएं ठप रही। जिससे लोग परेशान रहे।

 

Related posts

सम्मेद शिखर को लेकर अन्न-जल त्यागने वाले जैन मुनि सुज्ञेय सागर महाराज का निधन

Such Tak

साइना नेहवाल और पारूपल्ली कश्यप ने मुख्यमंत्री से भेंट की

Web1Tech Team

जिला हमीरपुर में 41 कोरोना पॉजटिव

Web1Tech Team