05/12/2023
खोज खबर राजनीति राजस्थान

कॉलेज आयुक्त के आदेश, सभी सरकारी-प्राइवेट कॉलेज प्रिंसिपल कराएं बजट का लाइव टेलीकास्ट

राजस्थान सरकार के कॉलेज शिक्षा आयुक्त ने प्रदेशभर के सभी सरकारी और प्राइवेट कॉलेजों के प्रिंसिपल को आदेश जारी किए हैं कि 10 फरवरी को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से पेश होने वाले बजट का लाइव प्रसारण कॉलेजों में दिखाया जाए।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 10 फरवरी को राजस्थान बजट 2023-24 पेश करेंगे। चुनावी साल के बजट को लोकलुभावन बनाने के साथ ही सरकार ने युवाओं और स्टूडेंट्स के लिए बजट में ख़ास सौगातें रखी हैं। सीएम अशोक गहलोत खुद पहले से कह चुके हैं कि यह बजट युवा और स्टूडेंट्स को समर्पित होगा। चुनावी साल में युवाओं में बजट की लोकप्रियता बढ़ाने और उन तक घोषणाएं पहुंचाने के लिए विशेष बंदोबस्त किए जा रहे हैं। इसी के तहत राजस्थान सरकार के शिक्षा आयुक्त ने आदेश निकालकर सभी सरकारी और प्राइवेट कॉलेजों के प्रिंसिपल को यह निर्देश दिए हैं कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के दस फरवरी को पेश होने वाले बजट का लाइव टेलीकास्ट कराने की व्यवस्था की जाए।

बजट को लोकप्रिय और यादगार बनाने की कवायद

अबकी बार आने वाले गहलोत सरकार के इस आखिरी बजट को जादुई पिटारा माना जा रहा है। सीएम गहलोत को सियासत का जादूगर कहा जाता है, लेकिन अबकी बार वह अपनी कांग्रेस सरकार रिपीट करने और देशभर में कांग्रेस सरकार की छवि बनाने के लिए बजट में बचत, राहत और बढ़त की घोषणा पहले ही होर्डिंग्स के ज़रिए कर चुके हैं। माना जा रहा है यह बजट सीएम गहलोत के कार्यकाल के साथ राजस्थान के लिहाज से का यादगार बजट हो सकता है। इसलिए लाखों युवाओं को बजट का लाइव प्रसारण दिखाने के लिए गहलोत सरकार ने पहली बार ऐसा फरमान निकाला है।

आदेश में यह कहा गया

कार्यालय आयुक्त राजस्थान जयपुर के इस फरमान में सभी सरकारी और प्राइवेट कॉलेजों, बीएड कॉलेजों के प्राचार्यों से कहा गया है कि मुख्य सचिव के सात फरवरी 2023 के यूओ नोट के संदर्भ में 10 फरवरी 2023 को मुख्यमंत्री की ओर से जारी किए जाने वाले आम बजट के लाइव प्रसारण की व्यवस्था सभी प्राचार्य कॉलेजों में करेंगे। प्रसारण की व्यवस्था ऑडिटोरियम, मीटिंग हॉल या बड़े क्लास रूम पर की जा सकती है, ताकि ज्यादा से ज्यादा संख्या में स्टूडेंट्स, शिक्षक, नोडल प्रभारी और प्राचार्य बजट का लाइव प्रसारण देख सकें। इस संबंध में कॉलेजों में की गई व्यवस्था और बजट के दिन की कार्यवाही को स्प्रेडशीट्स के जरिए अवगत कराना भी सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए हैं। प्रदेश में सभी गवर्नमेंट कॉलेज के प्रिंसिपल, गवर्नमेंट कॉलेज या नोडल ऑफिस और संबंधित तहसील के प्राइवेट और बीएड कॉलेज के नोडल प्राचार्य को स्प्रेडशीट भरने को कहा गया है। इसके साथ ही बजट के लाइव प्रसारण की कार्रवाई की कॉपी वेबसाइट प्रभारी और आयुक्तालय की ओर से कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय की वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी। 

और पढ़ें…

Related posts

अडाणी मुद्दे पर राजस्थान कांग्रेस का राजभवन घेराव

Such Tak

नूपुर का सिर कलम करने पर घर देने का ऐलान किया था, वीडियो वायरल होने के 24 घंटे बाद अरेस्ट : अजमेर दरगाह का खादिम गिरफ्तार

Such Tak

बारां: शराब लेने गए व्यक्ति को ठेकेदार ने मारी गोली, गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती

Such Tak