राजस्थान सरकार के कॉलेज शिक्षा आयुक्त ने प्रदेशभर के सभी सरकारी और प्राइवेट कॉलेजों के प्रिंसिपल को आदेश जारी किए हैं कि 10 फरवरी को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से पेश होने वाले बजट का लाइव प्रसारण कॉलेजों में दिखाया जाए।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 10 फरवरी को राजस्थान बजट 2023-24 पेश करेंगे। चुनावी साल के बजट को लोकलुभावन बनाने के साथ ही सरकार ने युवाओं और स्टूडेंट्स के लिए बजट में ख़ास सौगातें रखी हैं। सीएम अशोक गहलोत खुद पहले से कह चुके हैं कि यह बजट युवा और स्टूडेंट्स को समर्पित होगा। चुनावी साल में युवाओं में बजट की लोकप्रियता बढ़ाने और उन तक घोषणाएं पहुंचाने के लिए विशेष बंदोबस्त किए जा रहे हैं। इसी के तहत राजस्थान सरकार के शिक्षा आयुक्त ने आदेश निकालकर सभी सरकारी और प्राइवेट कॉलेजों के प्रिंसिपल को यह निर्देश दिए हैं कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के दस फरवरी को पेश होने वाले बजट का लाइव टेलीकास्ट कराने की व्यवस्था की जाए।