23/03/2023
खोज खबर देश राजनीति

महाराष्ट्र: संकट में ठाकरे सरकार

सियासी संकट पर बुलाई गई महाराष्ट्र कैबिनेट की अहम बैठक खत्म हो गई है। इसमें उद्धव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े, क्योंकि वे कोरोना पॉजिटिव हो गए थे। हालांकि, बैठक के कुछ देर बाद उद्धव की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई। ये खबर आ रही है कि बैठक से 8 मंत्री गायब रहे। बैठक से पहले संजय राउत इशारा कर चुके हैं कि विधानसभा भंग होने की दिशा में जा रही है।

सियासी उठापटक के बीच मुख्यमंत्री उद्धव का पहला बयान सामने आया है। मुख्यमंत्री ने कहा- हम देखेंगे आगे क्या होता है?

सूरत से गुवाहाटी पहुंच चुके एकनाथ शिंदे अब अपने साथ 46 विधायकों के होने का दावा कर रहे हैं। ये भी कह रहे हैं कि शिवसेना से अलग नहीं होंगे। लेकिन, गुवाहाटी में अभी 33 शिवसेना के विधायक हैं, 2 निर्दलीय हैं। अभी 2 शिवसेना विधायक संजय राठोर और जोगेश कदम पहुंचे हैं यानी संख्या 37 हो चुकी है। 2 और विधायकों का इंतजार किया जा रहा है, जो महाराष्ट्र से रवाना हो चुके हैं।

कुछ और हलचलें हैं.. जैसे- कमलनाथ ने कांग्रेस विधायकों से मुलाकात की और फिर उद्धव से मिलने का समय मांगा, जो नहीं मिला। शरद पवार ने राकांपा कोटे के मंत्रियों के साथ हालात पर मंथन किया। भाजपा भी अपने विधायकों के संपर्क में लगातार बनी हुई है।

4 बड़े अपडेट्स…

1. उद्धव की कैबिनेट मीटिंग खत्म। 8 मंत्रियों के गायब रहने की खबर। सभी विधायकों को सीएम दफ्तर पहुंचने का फरमान। शिवसेना के व्हिप को एकनाथ शिंदे ने ट्वीट कर अवैध बताया है।

2. नितिन देशमुख सूरत से नागपुर पहुंचे। पुलिस और अस्पताल कर्मियों पर जोर-जबरदस्ती का आरोप लगाया।

3. कमलनाथ ने कहा कि गठबंधन सरकार को कांग्रेस और राकांपा का पूरा समर्थन है। पवार भी अपना समर्थन जारी रखेंगे। उम्मीद है बागी महाराष्ट्र को झटका नहीं देंगे।

4. NCP ने कल विधायक दल की बैठक बुलाई है। शरद पवार और सुप्रिया सुले इस मीटिंग में शामिल हो सकती हैं।

शिंदे 40 विधायकों के साथ सूरत से गुवाहाटी पहुंचे हैं। सारे विधायक होटल रेडिसन ब्लू में ठहरे हैं। होटल के बाहर और अंदर असम पुलिस का पहरा है। CRPF के जवान भी होटल के बाहर मौजूद हैं। मीडिया को भी एक इंच यहां से वहां नहीं होने दिया जा रहा। हर आने-जाने वाले पर कड़ी निगाह रखी जा रही है।

होटल के अंदर से सिर्फ पुलिस अधिकारियों की गाड़ियां ही निकल सकती हैं। शिंदे ने अपने साथ 46 विधायकों के होने का दावा किया है और कहा है कि महाराष्ट्र सरकार से समर्थन वापसी के पत्र पर सबसे दस्तखत करवा लिए गए हैं। इन सभी विधायकों से शाम को राज्यपाल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ेंगे।

भाजपा फिलहाल भाजपा वेट एंड वाच की स्थिति में है। मुंबई के अलग-अलग इलाकों में बीजेपी नेता मीटिंग कर रहे हैं। एनसीपी की मीटिंग वाईबी चव्हाण हॉल में हुई है। इसमें पार्टी के सभी विधायकों को शरद पवार से संबोधित किया है।

बालासाहब थोराट के बंगले पर कांग्रेस के विधायकों की बैठक हुई है। इसमें कमलनाथ ने सभी विधायकों को संबोधित किया है। शिवसेना ने सभी विधायकों के नाम एक पत्र जारी कर शाम पांच बजे तक सभी को मुंबई आने के लिए कहा है। अगर वे शाम की मीटिंग में शामिल नहीं होते हैं तो उनकी पार्टी की सदस्यता रद्द मानी जाएगी।

4 सबसे बड़े बयान…

1. एकनाथ शिंदे बोले- हमारे पास 46 विधायक हैं और ये बढ़ेंगे। आगे की रणनीति हम सभी विधायकों के साथ मिलकर तय करेंगे। शिवसेना तोड़ने का कोई इरादा नहीं। हम किसी दूसरी पार्टी के संपर्क में नहीं हैं।

2. संजय राउत बोले- महाराष्ट्र में 2 या 3 दिनों में क्या होगा यह कोई नहीं जानता। भाजपा के समर्थन के बिना शिवसेना के विधायकों का अपहरण नहीं किया जा सकता था।

3. कमलनाथ बोले- कांग्रेस और राकांपा महाराष्ट्र विकास अघाड़ी सरकार को अपना समर्थन जारी रखेगी। मैंने शरद पवार जी से भी बातचीत की है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि वे गठबंधन सरकार को अपना समर्थन जारी रखेंगे। इसके अलावा कोई इरादा नहीं है। मुझे भरोसा है कि शिवसेना के बागी शिवाजी महाराज के राज्य को चोट नहीं पहुंचाएंगे।

4. नितिन राउत बोले- कैबिनेट मीटिंग में उद्धव ठाकरे खुश थे। उनके चेहरे पर कोई टेंशन नहीं दिख रही थी। यह संकेत है कि महाराष्ट्र में सरकार खतरे में नहीं है।

Related posts

Kota Girl Murder Case Update: पकड़ा गया कोटा की बेटी का कातिल, पूछताछ में होगा मामले का खुलासा

Such Tak

बारां जिला शतरंज संघ की जिला स्तरीय ओपन प्रतियोगिता सम्पन्न

Such Tak

हार्दिक पटेल कांग्रेस छोड़ने के एक पखवाड़े बाद जानिये कौनसी पार्टी को कर सकते है ? JOIN

Such Tak