24/03/2023
खोज खबर देश मनोरंजन

स्विमिंग पूल में पति संग रोमांटिक हुईं कैटरीना कैफ, वायरल हो रही ये Photo

जब से बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ और अभिनेता विक्की कौशल की शादी हुई है, तभी से सोशल मीडिया ये कपल इंटरनेट सेंसेशन बना हुआ है। हर दिन किसी न किसी वजह से ये कपल सुर्खियों में रहता है। शादी के बाद से दोनों कपल के सोशल मीडिया अकाउंट पर फैन फॉलोइंग भी बढ़ी है।

अपने फैंस से जुड़ी रहने के लिए कैटरीना कैफ भी अपने इंस्टाग्राम पर फोटोज के जरिए उनसे कनेक्ट रहती हैं। इसी क्रम में अपने चाहने वालों को खुश करते हुए एक्ट्रेस ने शनिवार को अपनी लेटेस्ट फोटो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस फोटो में वे अपने पति विक्की कौशल के साथ देखी जा सकती हैं। जिसमें वह विक्की को स्विमिंग पूल में गले लगाती नजर आ रही हैं।

कैटरीना कैफ ने पूल फोटो को शेयर करते हुए जो कैप्शन दिया है, वह भी लोगों को खूब पसंद आ रहा है। फोटो के साथ कैटरीना ने लिखा, “मैं और मेरा प्यार” कैटरीना कैफ की इस तस्वीर पर उनके फैन्स जमकर प्यार बरसा रहे हैं। कोई कपल को ‘क्यूट’ तो कोई ‘अडॉरेबल’ बता रहा है। इस तस्वीर में आप कैटरीना को व्हाइट कलर की मोनोकनी पहने देख सकते हैं। कैटरीना फोटो में विक्की कौशल को गले लगाए कैमरे की तरफ देखते हुए पोज दे रही हैं।

कैटरीनाकैफ के इस लेटेस्ट पोस्ट को फैन्स के साथ-साथ बहुत सारे सेलेब्स भी लाइक कर रहे हैं। पोस्ट को कुछ ही देर में 26 लाख से भी अधिक लाइक्स आ गए हैं। एक यूजर ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा है, “हमारे विक्की के कपड़े कहां गए”, तो एक अन्य यूजर ने लिखा, “पानी में आग लगा दी भाई”। एक यूजर ने लिखा, “ओहो क्या सुबह है ❤️” एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है,’आप दोनों एक-दूजे के लिए ही बने हो।’ दूसरे ने लिखा,’कैटरीना आप बिना मेकअप के भी काफी हसीन लग रही हैं।’ कई ऐसे थे जिन्होंने फोटो पर दिल के इमोजी भेजे और कुछ ने उन्हें “#couplegoals❤️ ” भी कहा।

 

Related posts

HSRP: क्या हैं हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के फीचर, रजिस्ट्रेशन से छेड़छाड़ नहीं कर सकेंगे वाहन चोर

Such Tak

शरद यादव को अमित शाह-राहुल गांधी ने दी श्रद्धांजलि: MP में कल अंतिम संस्कार, भावुक लालू बोले- ऐसे अलविदा नहीं कहना था भाई

Such Tak

बिहार में शराब से 64 मौतें, नीतीश बोले- जो पिएगा, वो मरेगा: विधानसभा में जमकर हंगामा: CM के इस्तीफे की मांग को लेकर BJP का वॉकआउट

Such Tak