राजस्थान खबर : राजस्थान में लगातार 3 दिन से कई हिस्सों में मेघगर्जन और आंधी के साथ बारिश का दौर जारी है. कुछ इलाकों में ओलावृष्टि भी दर्ज की गई है. कल देर शाम के बाद रातभर जयपुर, कोटा, बीकानेर संभाग के जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश और ओले गिरे. बेमौसम की इस बारिश से कई जगहों पर किसानों की गेहूं, चना और सरसों की फसलें नष्ट हो गई हैं. किसानों ने सरकार से नुकसान का आंकलन करवाकर मुआवजा देने की मांग की है.
बीकानेर, चूरू क्षेत्र में कल देर शाम तेज हवाओं के साथ बारिश और ओले गिरने से खेतों में खड़ी फसलें आड़ी पड़ गई. मौसम की ये मार आज भी राजस्थान के कई हिस्सों में पड़ सकती है. इसको लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी भी जारी की है. वहीं रेगिस्तानी जिले जैसलमेर, बाड़मेर के भी कई हिस्सों में भी कल तेज बारिश के साथ छोटे आकार के ओले गिरे. बाड़मेर में तेज हवाओं के साथ बारिश होने से तापमान करीब 2 डिग्री तक गिर गया
जयपुर में तेज आंधी के साथ हल्की बारिश
राजधानी जयपुर में मंगलवार देर शाम धूलभरी आंधी के साथ मौसम में अचानक बदलाव हो गया. रात को करीब 9 बजे के आसपास जयपुर में कई जगहों पर तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हुई. जेएलएन मार्ग, जगतपुरा, वैशाली नगर, गोपालपुरा बाइपास, प्रताप नगर, खातीपुरा रोड, टोंक रोड, सहकार मार्ग पर रुक-रुक कर रात 11 बजे तक हल्की बारिश हुई.
मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए बताया है कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से आज जयपुर, भरतपुर, अजमेर व कोटा संभाग के कुछ जिलों में मेघगर्जन के साथ हल्के से मध्यम बारिश, कहीं अचानक तेज हवाएं 30-40 Kmph, आकाशीय बिजली चमकने व एक दो स्थानों पर ओलावृष्टि होने की संभावना है. वहीं पश्चिमी राजस्थान के नागौर, चूरू जिलों में भी आज हल्की बारिश होने की सम्भावना हैं. शेष भागों में मौसम शुष्क रहेगा.
मौसम विभाग ने बताया कि 9 मार्च से इस सिस्टम का असर राज्य के अधिकांश भागों से समाप्त होगा और अगले चार दिन मौसम शुष्क रहने व अधिकतम तापमान में दो से 4 डिग्री सेल्सियस बढ़ोतरी होने की संभावना है. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में यह भी बताया कि एक और नया पश्चिमी विक्षोभ 13-14 मार्च से राज्य में सक्रिय होने से पुनः थंडरस्टॉर्म गतिविधियां दर्ज होने की संभावना है.