हमीरपुर /
नादौन
नादौन उपमंडल की मण पंचायत में जहरीली वस्तु का सेवन करने से एक महिला की टांडा मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई | मिली जानकारी के मुताबिक 39 वर्षीय महिला ने गलती से घर पर रखी किसी जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया उपरांत तबीयत को ज्यादा खराब देखते हुए परिजन उसे नादौन अस्पताल लेकर आए| परंतु प्राथमिक उपचार के बाद तबीयत को ज्यादा गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उपरोक्त महिला को टांडा मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया | उपचार के दौरान मंगलवार को उसकी मौत हो गई | थाना प्रभारी नादौन नीरज राणा ने बताया कि उपचार के दौरान टांडा मेडिकल कॉलेज में मण पंचायत निवासी महिला की मौत हो गई है और पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा पुलिस मामले की छानबीन कर रही है|