09/06/2023
राजनीति

रूस ने माना Moskva cruiser हुआ तबाह,जानें काला सागर में यह युद्धपोत क्यों था खास

Russia-Ukraine War के बीच Moskva cruiser के डूबने का क्या मतलब है ?

रूस पर पलटवार करते हुए यूक्रेन ने करारा जवाब दिया है. रूस के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया है कि काला सागर में रूसी बेड़े का प्रमुख युद्धपोत Moskva cruiser डूब गया है. हालांकि रूस के रक्षा मंत्रालय ने इसके पीछे यूक्रेनी हमले पर खुलकर कुछ नहीं कहा है. मंत्रालय के अनुसार विस्फोट हुआ, जिसके बाद Moskva cruiser को खींच कर बंदरगाह पर ले जाना पड़ा और इसी क्रम में वह डूब गया

यूक्रेन के दक्षिणी सैन्य कमान ने बुधवार, 13 अप्रैल की देर रात दावा किया था कि उसने रूस के Moskva cruiser पर नेप्च्यून एंटी-शिप क्रूज मिसाइलों से हमला किया है. साथ में कहा गया कि उसने ड्रोन की मदद से Moskva cruiser के चालक दल को निशाना बनाया, जिससे क्रूजर डूबने लगा और चालक दल को जहाज छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा.

रूस ने पहले किया था इनकार

रूस के रक्षा मंत्रालय ने शुरू में उन मीडिया रिपोर्टों का खंडन किया था, जिसमें कहा गया था कि Moskva cruiser डूब गई है. रूस के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया था कि आग बुझा दी गई थी. रूस के मुताबिक Moskva cruiser को रेस्क्यू करने के लिए गए चार रूसी जहाजों को तूफानी मौसम और Moskva पर मौजूद गोला-बारूद के विस्फोट के कारण चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा था.

रूस ने पहले कहा था कि Moskva cruiser के 500 ​​से अधिक चालक दल के सदस्यों को सोवियत काल के इस मिसाइल क्रूजर से अन्य जहाजों की मदद से रेस्क्यू किया गया.

Related posts

‘शर्म तुम्हें करनी चाहिए जो अपने बाप का सम्मान नहीं कर सके’ विधानसभा में भिड़े योगी-अखिलेश

Such Tak

पहले माइक म्यूट होता था, अब संसद को ही ‘म्यूट’ कर दिया: कांग्रेस

Such Tak

वसुंधरा राजे पहुंची सालासर बालाजी धाम, साढ़े 3 घंटे की पूजा-अर्चना के बाद बड़ी जनसभा को करेंगी संबोधित

Such Tak