हमीरपुर /

जिला में शनिवार को आरटी-पीसीआर टैस्ट में 6 लोग कोरोना पाॅजीटिव पाए गए हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. अर्चना सोनी ने बताया कि पाॅजीटिव पाए गए लोगों में टौणी देवी तहसील के गांव ठाणा की 23 वर्षीय युवती, टौणी देवी के गांव लोहाखर का 17 वर्षीय नवयुवक, आलमपुर क्षेत्र के गांव बाग का 41 वर्षीय व्यक्ति, ग्वालपत्थर क्षेत्र के गांव कसदोआ की 66 वर्षीय महिला, मेडिकल कालेज अस्पताल का 37 वर्षीय व्यक्ति और सुजानपुर के वार्ड नंबर 3 का 27 वर्षीय युवक शामिल है।