हमीरपुर /
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रणौत इन दिनों अपने पैतृक घर भांबला में हैं और अपने भाइयों की शादियों में खूब मस्ती कर रही हैं। मंगलवार को कंगना के ममरे भाई करण की शादी में अभिनेत्री ने पूरे रीति रिवाज के साथ अपनी भूमिका निभाई। उन्होंने यहां पर परिजनों संग अपने इस भाई को हल्दी लगाई जिसे स्थानीय भाशा में बटना कहा जाता है। इस दौरान कंगना और उसकी बड़ी बहन रंगोली ने करण को मेहंदी भी लगाई और उसका पूरा श्रंगार किया। कंगना और घर की सभी महिलाओं ने शादी के मंगल गीत भी गाए और खूब ठहाके भी लगाते दिखाई दिए।