24/03/2023
राजस्थान

किसकी बनेगी नगर परिषद और नगर पंचायत, कांग्रेस या बीजेपी.सर्वे रिपोर्ट

हमीरपुर /



कौन होगा सिकंदर, अब तक हमीरपुर और सुजानपुर की जनता की राय के अनुसार देखा जाए तो सुजानपुर में 7 वार्डों में से 3 और 3 पर बीजेपी के 2 पर बीजेपी के प्रत्यासी और 2 आज़ाद जीत कर आ सकते है. बही हमीरपुर नगर परिषद में भी 11 वार्डों में 4 में बीजेपी के प्रत्यासी 4 कांग्रेस और 3 पर आज़ाद प्रत्यासीयों की हो सकती जीत. वही भोटा और नादौन नगर पंचायत में 3 बीजेपी और 3 कांग्रेस एक आज़ाद उम्मीदवार की हो सकती जीत, वही भोटा नगर पंचायत में कोंग्रस को लग सकता झटका जिसमें 4 वार्डों में बीजेपी और 3 वार्डों में कांग्रेस और एक वार्ड में आज़ाद प्रत्यासी कर सकता जीत हासिल.
वही बताते चले तो 2021 के नगर परिषद और नगर पंचायत के चुनावों में युवा और नए चेहरे बन सकते पार्षद. और जो प्रत्यासी पिछले कई वर्षो से जीत कर नगर परिषद या पंचायत में राज कर रहे वे हो सकते बाहर.

Related posts

कोई कलेक्टर साहब के पिता जी को फ़ोन करके बताओ की उनका बेटा रिश्वत लेता पकड़ा गया है।

Such Tak

18 और कोरोना पॉजटिव जिला हमीरपुर में,जिसमे 3 कर्मी Dc और RTO कार्यलय के कर्मी भी शामिल

Web1Tech Team

बॉय स्कूल ग्राउंड बना लैला मजनू का अड्डा,सार्बजनिक स्थल पर रासलीला में मस्त.जिनके फोटो हो रहे वॉयरल

Web1Tech Team