हमीरपुर /
हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग द्वारा रविवार को आयोजित एलटी की परीक्षा में एक कोरोना पाॅजीटिव महिला अभ्यर्थी ने भी भाग लिया।
एसडीएम हमीरपुर डाॅ. चिरंजी लाल चैहान ने बताया कि कर्मचारी चयन आयोग के आग्रह पर उक्त अभ्यर्थी के लिए विशेष व्यवस्था की गई। उन्होंने बताया कि एलटी की परीक्षा सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की गई। जिला पंचायत संसाधन केंद्र सलासी में स्थापित कोविड केयर सेंटर में इस महिला अभ्यर्थी के लिए विशेष रूप से परीक्षा केंद्र बनाया गया।
कर्मचारी चयन आयोग के नियमों और कोविड-19 से संबंधित सभी दिशा-निर्देशों की अनुपालना के साथ यह परीक्षा करवाई गई।