24/09/2023
राजस्थान

कोरोना विस्फोट,जिला हमीरपुर में एक साथ 61 कोरोना पॉजटिव मामले.

हमीरपुर /

आरटी-पीसीआर टैस्ट में 51 लोग निकले कोरोना पाॅजीटिव और रैपिड एंटीजन टेस्ट में 10.
जिला में सोमवार को आरटी-पीसीआर टैस्ट और रैपिड एंटीजन टेस्ट में 61 लोग कोरोना पाॅजीटिव पाए गए हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. अर्चना सोनी ने बताया कि पाॅजीटिव पाए गए लोगों में जिला कारागार के 21 लोग, गांव री के 6 लोग, गांव चबूतरा में कार्यरत 5 लोग और सुजानपुर के वार्ड नंबर 4 के 5 लोग शामिल हैं। ये सभी लोग कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के प्राथमिक संपर्क के कारण पाॅजीटिव निकले हैं।
घंगोट क्षेत्र के गांव बड्डू की 55 वर्षीय महिला और 31 वर्षीय व्यक्ति, समीरपुर क्षेत्र के गांव खनसन का 42 वर्षीय व्यक्ति और 10 वर्षीय लड़का, गांव कैहरवीं का 40 वर्षीय व्यक्ति, टौणी देवी के गांव चंदरूही का 42 व्यक्ति, 13 वर्षीय लड़का और 2 वर्षीय बच्चा, गलोड़ में कार्यरत 47 वर्षीय महिला, नादौन की 18 वर्षीय युवती, दंगड़ी क्षेत्र के गांव लोहारकड़ का 62 वर्षीय व्यक्ति, वार्ड नंबर 3 सुजानपुर की 43 वर्षीय महिला, करोट क्षेत्र के गांव धनोटू की 46 वर्षीय महिला भी पाॅजीटिव पाई गई है। इनके अलावा एक 24 वर्षीय युवती की रिपोर्ट भी पाॅजीटिव आई है।

Related posts

श्री महावीर गौशाला कल्याण संस्थान का सर्वधर्म नि:शुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन 26 मई को

Such Tak

पंचायत चुनावों के आरक्षण रोस्टर में ‘बंदरबांट’, चहेतों को बांटी जा रही रेवड़ियां : निशांत

Web1Tech Team

13 महिलाओं समेत कुल 22 और लोग निकले पाॅजीटिव

Web1Tech Team