24/09/2023
राजस्थान

गैस सिलेंडर लीक होने से घर के मकान में आग लगी,

हमीरपुर /

पंचायत के सीडी गांव की रहने वाली वीना देवी के घर पर रविवार को प्रातः आग लग गई। बताया जा रहा है कि बीना देवी जब प्रातः रसोई घर में चाय इत्यादि बनाने के लिए गई और जैसे ही उन्होंने गैस चलाना चालू शुरू किया तो एकाएक पूरे घर में आग भड़क गई। वीना देवी का कहना है कि गैस सिलेंडर लीक होने से घर के मकान में आग लगी है। आगजनी की इस घटना में वीना देवी का स्लेट पोश मकान पूरी तरह जल गया है। इस घर में वीना देवी पत्नी स्वर्गीय रमेश चंद अपने बेटी और बेटे के साथ रहती है। आग लगने की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाया। इसी दौरान दमकल विभाग की गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई लेकिन तब तक आग पर पूरी तरह काबू पाया जा चुका था । अति निर्धन परिवार से संबंधित वीना देवी के घर पर आगजनी की घटना से इस परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। वीना देवी को कुछ स्थानीय लोगों ने सहायता राशि और खाने पीने का सामान उपलब्ध करवाया है। लोगों ने प्रशासन से प्रभावित परिवार की सहायता करने की मांग की है उधर हल्का पटवारी तहसीलदार को संबंधित मामले की सूचना भेजी जा चुकी है।

Related posts

शाहाबाद किले में प्राचीन स्मारकों का होगा संरक्षण, नेचर ट्रैक के रूप में विकसित होगा किले का रास्ता

Such Tak

गोविंददेवजी के दरबार फाग के रंग, ठाकुरजी को रिझाएंगे 4 दिन में 400 कलाकार

Such Tak

खान मंत्री प्रमोद जैन भाया ने जर्मनी में भारत के उच्च स्तरीय दल के साथ पोटाष खनन को लेकर की विषेश चर्चा

Such Tak