हमीरपुर /
हमीरपुर जिला में स्थानीय नगर निकायों के चुनाव के लिए आज दूसरे दिन कुल 53 नामांकन पत्र दाखिल किए गए।
निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम हमीरपुर डॉ. चिरंजी लाल ने बताया कि नगर परिषद हमीरपुर के विभिन्न वार्डों के लिए आज 17 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र भरे। इनमें 8 महिलाएं एवं 9 पुरूष शामिल हैं। उन्होंने बताया कि वार्ड नंबर 6 से एक, वार्ड नंबर 11 से तीन, वार्ड नंबर 3 से एक, वार्ड नंबर 9 से दो, वार्ड नंबर 4 से चार, वार्ड नंबर 7 से एक, वार्ड नंबर 2 से एक, वार्ड नंबर 10 से एक, वार्ड नंबर 5 से एक तथा वार्ड नंबर 1 से दो प्रत्याशियों ने नामांकन भरे।
निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम सुजानपुर शिल्पी बेक्टा ने बताया कि नगर परिषद सुजानपुर में आज 21 नामांकन पत्र दाखिल किए गए। उन्होंने बताया कि वार्ड नंबर 1 से एक, वार्ड नंबर 2 से दो, वार्ड नंबर 3 से दो, वार्ड नंबर 4 से तीन, वार्ड नंबर 5 से दो, वार्ड नंबर 6 से दो, वार्ड नंबर 7 से एक, वार्ड नंबर 8 से छह, वार्ड नंबर 9 से दो नामांकन दाखिल किए गए। इनमें 9 महिलाएं एवं 12 पुरूष शामिल हैं।
कार्यकारी एसडीएम बड़सर ने बताया कि नगर पंचायत भोटा में आज 7 नामांकन पत्र दाखिल किए गए। इनमें वार्ड नंबर 1 से एक, वार्ड नंबर 2 से दो, वार्ड नंबर 4 से एक, वार्ड नंबर 5 से एक, वार्ड नंबर छह से एक तथा वार्ड नंबर 7 से एक प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल किया। इनमें चार महिला एवं तीन पुरूष प्रत्याशी शामिल हैं।
निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम नादौन विजय कुमार ने बताया कि नगर पंचायत नादौन के विभिन्न वार्डों के लिए आज 8 नामांकन पत्र भरे गए।