24/09/2023
राजस्थान

जिला एनएसआई हमीरपुर ने अपराधिक मामलों के खिलाफ छेड़ा हस्ताक्षर अभियान।

हमीरपुर /

 

जिला एनएससीआई हमीरपुर ने आज गांधी चौक हमीरपुर में जिलाध्यक्ष अभिरक्षित शर्मा की अध्यक्षता में अपराधिक मामलों के खिलाफ समाज को जागरूक करने के लिए हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की अभिरक्षित शर्मा ने कहा कि देश में हाथरस गैंगरेप जैसी घटना शर्मनाक है और हर व्यक्ति को अपराधिक मामलों के खिलाफ एक साथ विरोध करना चाहिए। देश में अपराधिक मामलों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है जो कि एक चिंता का विषय है।अभिरक्षित शर्मा ने कहा कि एनएसयूआई मांग करती है कि हाथरस के दोषियों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए और बलात्कार जैसी घटनाओं को रोकने के लिए कड़े कानून बनना चाहिए। गैंगरेप के मुकदमे का फैसला शीघ्र होना चाहिए ताकि दोषियों को जल्दी से जल्दी उसकी सजा मिले। समाज में बलात्कार जैसी अपराधिक बुराइयों को दूर करने के लिए देश के सभी छात्र संगठनों को एकजुट होकर ऐसी बुराइयों के खिलाफ लड़ना चाहिए। उनके साथ केशव, राम, अनमोल, नीतेश, रोहित, सौरव आदि मौजूद रहे।

Related posts

बालकनाथ बोले- DSP दलाल, पुलिस पर धब्बा है: विधायक के लिए कहा- मैं सामने आया तो बलजीत का हार्ट फेल न हो जाए, विरोध में राजनेताओं की बिगड़ती भाषा

Such Tak

बारां: चिरंजीवी योजना में 50 हजार मरीजों को 22 करोड़ का निशुल्क उपचार मिला

Such Tak

करणी सेना के संस्थापक लोकेन्द्र सिंह कालवी का निधन, पद्मावत फिल्म का किया था पुरजोर विरोध

Such Tak