24/09/2023
राजस्थान

जिला परिषद के लिए धीरड़ वार्ड से जिला भाजपा महामंत्री चुनावी मैदान में, अभयवीर सिंह ने शुरू किया जन संपर्क अभियान

धीरड़/



जिला परिषद के लिए धीरड़ वार्ड से हमीरपुर जिला भाजपा महामंत्री अभयवीर सिंह लवली ने बतौर भाजपा प्रत्याशी अपना संपर्क अभियान आरंभ कर दिया है।

अपने गृह क्षेत्र से उन्होंने शुक्रवार को बुजुर्गों, महिलाओं व युवाओं से आशीर्वाद व अभिवादन प्राप्त करके युवाओं के साथ अपने अभियान को आरंभ किया। भोरंज विस क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जिला परिषद के इस वार्ड से अभयवीर सिंह लवली पहली बार जिला परिषद सदस्य के लिए चुनावी मैदान में उतरे हैं। अपनी काबिलियत के बलबूते उन्होंने जिला भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष के रूप में कार्य करते हुए युवाओं को भाजपा से जोड़ा है, जबकि वर्तमान में जिला भाजपा महामंत्री के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

इस संबंध में अभयवीर सिंह ने बताया कि पार्टी शीर्ष नेताओं के आशीर्वाद से जिला परिषद सदस्य के चुनाव में उतरा हूं एवं जनता के आशीर्वाद का अभिलाषी हूं। उन्होंने विश्वास जताते हुए कहा कि जिस प्रकार केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकारों ने विकास को गति प्रदान की है उससे जनता काफी लाभान्वित हुई है। उन्होंने कहा कि इन पंचायती राज चुनावों में भाजपा प्रत्याशी भारी मतों से विजय परचम लहराएंगे। उन्होंने धीरड़ वार्ड के सभी मतदाताओं से उनके पक्ष में एवं भाजपा की विकासात्मक नीतियों पर मुहर लगाने का आग्रह किया है।

 

Related posts

पीएम मोदी के राजस्थान दौरे का काउंटडाउन, इधर बीजेपी के ‘सीएम कैंडिडेट’ को लेकर आई बड़ी खबर

Such Tak

अरसे बाद दिखने लगा कुछ सुधार; नगर परिषद की सडक़ों पर कार्रवाई जारी : बारां

Such Tak

हर बेरोजगार को 125 दिन रोजगार की गारंटी, रोजगार का कानून लाने वाला राजस्थान देश का पहला राज्य बना

Such Tak