30/09/2023
राजस्थान

ठाकुर जगदेव चन्द मैमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता सम्पन्न, नरेन्द्र ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि विजेता टीम को दी 11000 रुपयों की प्रोत्साहन राशि 

हमीरपुर /

आज पॉलीटेक्निक कॉलेज-बड़ू में चल रहे ठाकुर जगदेव चन्द मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन हुआ जिसमे विधायक नरेंद्र ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया और युवाओं की खेलों में रुचि बढ़ाने के लिए विजेता टीम को  11000 रुपयों की प्रोत्साहन राशि भी दी।
गौरतलब है कि हमीर हैमर क्लब द्वारा इस प्रतियोगिता का शुभारम्भ 21-नवम्बर-2020 को किया गया था


जिसमें कुल 16 टीमों ने भाग लिया। समापन समारोह में मुख्यातिथि विधायक नरेंद्र ठाकुर के साथ जिला भाजपा प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के संयोजक प्रेम सिंह भरमौरी और किसान मोर्चा मण्डल हमीरपुर के महामंत्री विक्रम सिंह भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। विजेता टीम को ₹21000 तथा उपविजेता टीम को ₹11000 की इनामी राशी दी गयी।
फाइनल मैच हमीर हैमर क्रिकेट क्लब और विझड़ी की टीमों के बीच खेला गया। फाइनल में हमीर हैमर क्रिकेट क्लब की टीम विजेता रही। मुख्यातिथि नरेंद्र ठाकुर ने हमीर हैमर क्रिकेट क्लब को ₹11000 प्रोत्साहन राशि भी दी। मनदीप सिंह को प्लेयर-ऑफ-द-टूर्नामेंट का ख़िताब हासिल हुआ।

Related posts

19 और कोरोना पॉजटिव जिला हमीरपुर में

Web1Tech Team

महिलाओं को स्मार्ट फोन का मामला: विधायक ने पूछा क्या योजना निरस्त कर दी, मंत्री बोले, अभी योजना प्रक्रियाधीन

Such Tak

बारा: शहरी ओलिंपिक 26 जनवरी से, बास्केटबाॅल व एथलेटिक्स सहित सात खेलों के मुकाबले होंगे, वार्ड वाइज बनेंगी टीमें

Such Tak