09/06/2023
राजस्थान

देर रात को बदले गए कई जिलों के DC.

 

हिमाचल /

प्रदेश सरकार ने देर रात में बड़े स्तर पर आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। शिमला सहित कई जिलों के डीसी भी बदले हैं। साथ ही अन्य विभागों में भी बड़े स्तर पर फेर बदल हुआ है। अधिसूचना के मुताबिक 21 आईएएस अधिकारी और 1 एचएएस अधिकारी को बदल गया है।
जिसमें डीसी शिमला आदित्य नेगी को लगाया गया है जबकि अमित कश्यप को लेबर कमिश्नर तैनाती मिली है। इसके अतिरिक्त देब स्वेता बनिक को डीसी हमीरपुर, राघव शर्मा को डीसी ऊना, हेमराज बैरवा को डीसी किन्नौर, रोहित जम्वाल को डीसी बिलासपुर, डीसी राणा को डीसी चंबा, पंकज रॉय को डीसी लाहुल स्पीति तैनाती मिली है। इसके अलावा किस अफसर को कहां तैनाती मिली, ये हुए तबादले. वही हमीरपुर जिला की की नई DC होंगी देवा श्वेता बनिक .

Related posts

जयपुर : स्वावलंबी और समृद्ध भारत की गाथा का साक्षी बनेगा जयपुर, देशभर के 3000 प्रतिभागी हों रहे शामिल

Such Tak

मुफ्त राशन-पेंशन योजनाओं पर जोर, राजस्थान के बजट में दिख सकती है केरल मॉडल की झलक

Such Tak

सीनियर टीचर पेपर लीक के मास्टरमाइंड की गर्लफ्रेंड-पत्नी गिरफ्तार: जयपुर में दो घरों से चल रहा था यूनिवर्सिटी की फर्जी डिग्री-मार्कशीट बेचने का कारोबार

Such Tak