09/12/2023
राजस्थान

देर रात को बदले गए कई जिलों के DC.

 

हिमाचल /

प्रदेश सरकार ने देर रात में बड़े स्तर पर आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। शिमला सहित कई जिलों के डीसी भी बदले हैं। साथ ही अन्य विभागों में भी बड़े स्तर पर फेर बदल हुआ है। अधिसूचना के मुताबिक 21 आईएएस अधिकारी और 1 एचएएस अधिकारी को बदल गया है।
जिसमें डीसी शिमला आदित्य नेगी को लगाया गया है जबकि अमित कश्यप को लेबर कमिश्नर तैनाती मिली है। इसके अतिरिक्त देब स्वेता बनिक को डीसी हमीरपुर, राघव शर्मा को डीसी ऊना, हेमराज बैरवा को डीसी किन्नौर, रोहित जम्वाल को डीसी बिलासपुर, डीसी राणा को डीसी चंबा, पंकज रॉय को डीसी लाहुल स्पीति तैनाती मिली है। इसके अलावा किस अफसर को कहां तैनाती मिली, ये हुए तबादले. वही हमीरपुर जिला की की नई DC होंगी देवा श्वेता बनिक .

Related posts

राजस्थान: प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी, 12 साल बाद बांडी नदी में आया पानी, खुले कई बांधों के गेट

Such Tak

कांग्रेस की लोकसभा प्रभारी जैनीबेन थुम्मर आज लेगी विधानसभा चुनाव तैयारियों को लेकर अग्रिम संगठन, प्रकोष्ठ पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं की बैठक

Such Tak

शॉर्ट सर्किट से स्लेटपोश मकान में लगी आग, 80 हज़ार का नुक्सान.

Web1Tech Team