09/12/2023
राजस्थान

“नशे को जड़ से मिटाना है ” उद्देश्य है डॉ पुष्पेंद्र वर्मा फैंस क्लब का:अश्वनी कुमार

हमीरपुर /

डॉ पुष्पेंद्र वर्मा फैन क्लब के अध्यक्ष अश्विनी कुमार ने आज नेरी पंचायत के खेल मैदान में चल रहे महा क्रिकेट टूर्नामेंट का आज समापन किया। इस शानदार टूर्नामेंट का आयोजन नेरी युवक मंडल ने किया।

नेरी युवक मंडल के निशांत ठाकुर मोहित शुक्ला, ऋषभ राणा और सचिन ने बताया कि इस खेल प्रतियोगिता के आयोजन के पीछे उनका उद्देश्य था कि उनके पंचायत और आसपास की पंचायतों के युवा बढ़-चढ़कर खेलों में हिस्सा लें और नशे से दूर रहें।उन्होंने इस अवसर पर डॉ पुष्पेंद्र वर्मा फैन क्लब का भी तहे दिल से शुक्रिया किया जिन्होंने इस आयोजन में सहायता की और साथ में लोगों के मनोबल को बढ़ाया।समापन समारोह में डॉ पुष्पेंद्र वर्मा ने वीडियो संदेश के द्वारा नेरी युवक मंडल की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए युवकों के इस आयोजन को सराहा और उन्होंने युवकों को बताया कि कैसे नशे से दूर रहा जा सकता है

खिलाड़ियों को सम्मानित करते डॉ पुष्पेंद्र वर्मा फैन्स क्लब के अध्यक्ष अश्वनी कुमार


और कैसे हम नशा बेचने वाले सौदागरों को सरकार को पकड़वा कर अपने समाज का भला कर सकते हैं ।इस प्रतियोगिता का फाइनल मैच झ्न्यारी इलेवेन और खग्गल इलेवेन के बीच में खेला गया और इसमें विजेता रही झनयारी इलेवेन। अश्विनी कुमार ने विजेता और उपविजेता टीम को इनाम बांटे वह साथ में युवकों को नशे से दूर रहने का संदेश दिया और ज्यादा से ज्यादा खेलकूदों में हिस्सा लेकर अपने शरीर को सुदृढ़ और स्वस्थ बनाने की प्रेरणा दी। अश्विनी कुमार के साथ संजीव कानूनगो,अनीश सोनी उपस्थित रहे।

Related posts

झालावाड़ में भारत जोड़ो यात्रा की तैयारियां जोरों पर, मुख्यमंत्री के साथ प्रभारी मंत्री प्रमोद भाया ने लिया जायजा

Such Tak

कांग्रेस की लोकसभा प्रभारी जैनीबेन थुम्मर आज लेगी विधानसभा चुनाव तैयारियों को लेकर अग्रिम संगठन, प्रकोष्ठ पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं की बैठक

Such Tak

भारत जोड़ो यात्रा में लगेगी सरकार की उपलब्धियों की प्रदर्शनी: सिकंदरा में बनेगा डोम, CM गहलोत करेंगे प्रदर्शनी का उद्घाटन

Such Tak