01/12/2023
राजस्थान

नहीं थम रहा कोरोना का कहर,जिला हमीरपुर में 41 और कोरोना पॉजटिव.

हमीरपुर /

आरटी-पीसीआर टैस्ट में 19 और रैपिड एंटीजन टैस्ट में लोग निकले कोरोना पाॅजीटिव, आज जिला में 41 कोरोना पॉजटिव मामले.

हमीरपुर जिला में वीरवार को आरटी-पीसीआर टैस्ट में 19 लोग कोरोना पाॅजीटिव पाए गए हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. अर्चना सोनी ने बताया कि पाॅजीटिव पाए गए लोगों में बड़सर के गांव समैला के पांच लोग 57, 41, 21 और 70 वर्षीय चार महिलाएं तथा 79 वर्षीय बुजुर्ग शामिल हैं। गांव जजरी के तीन लोग 56 वर्षीय व्यक्ति, 45 वर्षीय महिला और 26 वर्षीय युवक, लंबलू क्षेत्र के गांव खनेहू के दो लोग 46 वर्षीय महिला और 19 वर्षीय युवक, हमीरपुर में कार्यरत 49 वर्षीय व्यक्ति, रैल क्षेत्र के गांव बाड़ी की 64 वर्षीय महिला, जलाड़ी क्षेत्र के गांव चुनन का 40 वर्षीय व्यक्ति, सुजानपुर के वार्ड नंबर 1 की 35 वर्षीय महिला, वार्ड नंबर 5 की 45 और 29 वर्षीय दो महिलाएं भी संक्रमित पाई गई हैं।

इनके अलावा मेडिकल कालेज अस्पताल हमीरपुर में तीन लोगों 36 वर्षीय महिला, 41 वर्षीय महिला और 62 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट भी पाॅजीटिव आई है।
जिला में वीरवार को रैपिड एंटीजन टैस्ट में 22 लोग कोरोना पाॅजीटिव पाए गए हैं।

और जिला में रैपिड एंटीजन टैस्ट के लिए 326 सैंपल लिए गए, जिनमें से 22 की रिपोर्ट पाॅजीटिव आई है। पाॅजीटिव पाए गए लोगों में कृष्णानगर हमीरपुर का 57 वर्षीय व्यक्ति, वार्ड नंबर 1 अणु के 35 और 31 वर्षीय दो व्यक्ति, वार्ड नंबर 8 हाउसिंग बोर्ड कालोनी के तीन लोग 10 वर्षीय लड़की, 38 वर्षीय महिला और 45 वर्षीय व्यक्ति, वार्ड नंबर 2 के दो लोग 54 वर्षीय व्यक्ति और 51 वर्षीय महिला शामिल है।

इनके अलावा हमीरपुर के निकटवर्ती गांव बल्ह का 12 वर्षीय लड़का, चमनेड क्षेत्र के गांव ब्ल्यूट की 42 वर्षीय महिला, कनेरड़ क्षेत्र के गांव बुलाहा का 38 वर्षीय व्यक्ति, नादौन के गांव बेला का 40 वर्षीय व्यक्ति, भोटा के गांव सिद्धपुर की एक महिला, भोरंज के करोठा क्षेत्र के गांव अंबी के दो लोग 60 वर्षीय व्यक्ति और 90 वर्षीय महिला, बगवाड़ा क्षेत्र के गांव सपनेहड़ा का 25 वर्षीय युवक, जलाड़ी क्षेत्र के गांव गगल का 26 वर्षीय युवक, भोडली क्षेत्र के गांव बेडली की 62 वर्षीय महिला, दंगड़ी क्षेत्र के गांव कुठानिया का 27 वर्षीय युवक, हाउसिंग बोर्ड कालोनी बिलासपुर की 30 वर्षीय महिला, गलोड़ क्षेत्र के गांव गुरियाह का 46 वर्षीय व्यक्ति और मेडिकल कालेज अस्पताल हमीरपुर में 75 वर्षीय वरिष्ठ नागरिक की रिपोर्ट भी पाॅजीटिव आई है।

Related posts

बीसलपुर का ‘पेट’ बढ़ेगा, सरकार कमाएगी 600 करोड़: बढ़ाई जा रही है भराव क्षमता, एक करोड़ लोगों को होता है पानी सप्लाई

Such Tak

कलेक्टर और मंत्री आएंगे आपके द्वार: हर जिले में महीने में एक बार जन सुनवाई और एक बार रात्रि चौपाल

Such Tak

ALWAR:मंदिर पर चला बुलडोजर, आरोप प्रत्यारोप जारी, आखिर गुनहगार कौन ?? क्या जहांगीरपुरी का बदला लिया जा रहा है …

Such Tak