02/04/2023
राजस्थान

निजी बस ने कुचला व्यक्ति,मौक़े पर मौत.

नादौन /
नादौन के बसारल गांव के पास एक निजी बस बैक करते समय बस की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। जिससे क्षेत्र में शोक व्याप्त है। मिली जानकारी के अनुसार एक निजी बस न० एचपी-55 बी 5901 का चालक बसारल के पास बस का बैक कर रहा था कि बसारल के ही सलाम गाव का देश राज पुत्र कांशी राम बस की चपेट में आ गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायला आवस्था में उसे उपचार के लिए नादौन अस्पताल लाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया।

खबर मिलते ही यातायात प्रभारी एएसआई नरेश कुमार टीम सहित मौका पर पहुँच गए। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। एएसपी विजय सकलानी ने बताया कि आरोपी बस चालक कमल किशोर के खिलाफ मामला दर्ज करके मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

Related posts

गहलोत-पायलट मामला ढाई साल से पेंडिंग, BJP नहीं चुन पा रही नेता प्रतिपक्ष

Such Tak

कांग्रेस नेता अजय माकन ने राजस्थान प्रभारी के पद से इस्तीफा दिया, राज्य में पार्टी के अंतर्कलह से थे परेशान

Such Tak

निर्णायक लड़ाई के दौर में सचिन पायलट: क्या हैं भविष्य की संभावनाएं ?

Such Tak