पंजोत /

स्कूटी व टिप्पर की टक्कर में स्कूटी चालक की मौत
जिला हमीरपुर के उपमंडल टोणी देवी में पंजोत के पास स्कूटी व टिप्पर की टक्कर में स्कूटी सवार की मौत हो गई मिली जानकारी अनुसार टिप्पर हमीरपुर से टोणी देवी जा रहा था पंजोत के पास आगे से बस आने पर टिप्पर चालक ने ब्रेक लगाई तो पीछे आ रहे स्कूटी सवार ने टिप्पर के पीछे टक्कर मार दी जिसमें स्कूटी सवार अंकुश शर्मा पुत्र सुरेंदर शर्मा निवासी हार डाo बुम्बलु तह बड़सर को अस्पताल ले जाया गया लेकिन बहां उसकी मृत्यू हो गई।