27/03/2023
देश राजस्थान

पीके ने कांग्रेस की सदस्यता लेने से किया इनकार, रणदीप सुरजेवाला ने दिया बयान, कहा-प्रशांत किशोर ने ठुकराया हमारा ऑफर

नई दिल्ली: प्रशांत किशोर कांग्रेस ज्वॉइन नहीं करेंगे. प्रशांत किशोर ने कांग्रेस की सदस्यता लेने से इनकार कर दिया है. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने बयान देते हुए कहा कि प्रशांत किशोर ने हमारा ऑफर ठुकराया दिया है.

पीके के साथ सुझाव और चर्चा के बाद एक समूह का गठन किया था. कांग्रेस अध्यक्ष ने एक अधिकार प्राप्त कार्य समूह 2024 का गठन किया.

समूह के हिस्से के रूप में पार्टी में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया था. जिस पर उन्होंने मना कर दिया. रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि हम पार्टी को दिए गए उनके प्रयासों और सुझावों की सराहना करते हैं.

Related posts

रैपिड एंटीजन टैस्ट में 11 और लोग निकले कोरोना पाॅजीटिव,अब तक 1476 सक्रमित हुए और एक्टिव मामले 268.

Web1Tech Team

मध्य प्रदेश: खरगोन में फिर हुई पत्थरबाजी, SP बोले- होगी सख्त कार्रवाई

Such Tak

31 दिसंबर तक बंद रहेगी रंगस-बड़ा सडक़

Web1Tech Team