24/09/2023
राजस्थान

पूर्व मुख्यमंत्री ने फोन पर जाना शांता कुमार का कुशल क्षेम

हमीरपुर /

हम सब की दुआएं आपके साथ, बीमारी को हरा कर शीघ्र लौटें: धूमल

          पूर्व मुख्यमंत्री प्रो० प्रेम कुमार धूमल ने मोबाईल फोन पर शांता कुमार का कुशल क्षेम जान कर उनके शीघ्र स्वस्थ होने के कामना की है। गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार बीते हफ़्ते कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे और उन्हें इलाज़ के लिए  घर से टांडा शिफ्ट किया गया है। 
          पूर्व मुख्यमंत्री प्रो० प्रेम कुमार धूमल ने रविवार शाम को शांता कुमार को फोन किया था। हालांकि उन्होंने फोन नहीं उठाया लेकिन थोड़ी देर बार जब शांता कुमार ने स्वयं प्रो० धूमल को बैक कॉल किया तब प्रो० धूमल ने उनका हाल चाल पूछा और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। प्रो० धूमल ने कहा कि हम सबकी दुआएं आपके साथ हैं, आप इस बीमारी को हराकर शीघ्र घर लौटें। शांता कुमार ने प्रो० धूमल को बताया कि वह स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं और अब उनकी सेहत पहले से अच्छी है। शांता कुमार ने फोन पर होंसला बढ़ाने के लिए प्रो० धूमल  का आभार व्यक्त किया एवं उनको हिदायत भी दी कि वह खुद भी इस बीमारी से बचके रहें और सभी सावधानियां बरतें। उन्होंने कहा कि यह बीमारी बहुत खतरनाक है ना जाने कैसे और कब कोई व्यक्ति इस बीमारी की चपेट में आ जाता है। शांता कुमार ने कहा कि इस विपरीत समय में परिजनों और पार्टी के सभी लोगों का साथ उन्हें मिल रहा है। 

Related posts

राजस्थान में इस साल नहीं होंगे छात्रसंघ चुनाव, छात्रनेताओं में निराशा, सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को दिए निर्देश

Such Tak

बारां : मंडी में चोरियां होने से व्यापारियों और किसानों को हो रहा नुकसान

Such Tak

दिल्ली में ऑपरेशन बुलडोजर पर बड़ा फैसला:SC ने कहा- जहांगीरपुरी में कार्रवाई पर रोक बरकरार, दो हफ्ते बाद फिर सुनवाई, पूरे देश में रोक नहीं

Such Tak