27/03/2023
राजस्थान

बिजाई करते समय ट्रैक्टर के नीचे आया चालक, हुई ददर्नाक मौत

नादौन /

 

हमीरपुर/ नादौन उपमंडल के गांव बल्ह पटियाल में उस समय हड़कंप मच गया जब खेतों में ट्रैक्टर द्वारा बिजाई करते समय चालक ट्रैक्टर के नीचे आ जाने से चालक की मौके पर ही मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार अजय कुमार (40) पुत्र रोशन लाल गांव बल्ह पटियाल अपने खेतों में गेहूं की बिजाई कर रहा था बिजाई करते समय ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया। अजय कुमार ने ट्रैक्टर से छलांग लगाने की कोशिश की लेकिन वह ट्रैक्टर के नीचे आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही ददर्नाक मौत हो गई। पुलिस इस घटना जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर केस दर्ज करके शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज हमीरपुर भेज दिया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस इस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है।

Related posts

कलेक्टर और मंत्री आएंगे आपके द्वार: हर जिले में महीने में एक बार जन सुनवाई और एक बार रात्रि चौपाल

Such Tak

पीएम मोदी के राजस्थान दौरे का काउंटडाउन, इधर बीजेपी के ‘सीएम कैंडिडेट’ को लेकर आई बड़ी खबर

Such Tak

ग़रीबों, आर्थिक तौर पर पिछड़ों और जरूरतमंदों के कल्याण के लिये समर्पित है प्रदेश सरकार: विजय अग्निहोत्री

Web1Tech Team