हमीरपुर /
पूर्व मुख्यमंत्री ने बिहार की जीत पर प्रधानमंत्री सहित अमित शाह, नीतीश कुमार और कार्यकर्ताओं को दी बधाई
बिहार में 15 साल बाद भी NDA के सुशासन को फिर आशीर्वाद मिलना यह दिखाता है कि बिहार के सपने क्या हैं, बिहार की अपेक्षाएं क्या हैं। बेबुनियाद झूठे चुनावी वायदों को दरकिनार करके बिहार की जनता ने प्रधानमंत्री नरेन्दर मोदी के नेतृत्व में आस्था जता कर विकास की राह चुनी है। हालांकि विपक्षी दलों ने लुभावने सब्जबाग दिखाकर बिहार की जनता को भ्रमित करने के भरसक प्रयास किये लेकिन बिहार की जनता ने लोकतंत्र की ताकत दुनिया को दिखाई है। हमीरपुर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में हिमाचल प्रदेश के वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री प्रो० प्रेम कुमार धूमल ने प्रधानमंत्री नरेन्दर मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, नीतीश कुमार एवं बिहार के पार्टी कार्यकर्ताओं को बिहार की जीत पर बधाई देते हुए यह बात कही है।
प्रो० धूमल ने कहा कि बिहार की जनता ने स्पष्ट किया कि जो सरकार गरीब, वंचित एवं महिलाओं को सुदृढ़ करने के लिए 100 से अधिक योजनाएं केंद्र से लागू कर रही है, किसानों को उनके हक दिला रही है, युवाओं को स्वरोजगार में मदद कर आत्म निर्भर भारत का सपना पूरा कर रही है, बिहार की जनता उसी सरकार के साथ कंधे से कंधा मिला कर चलने वाली एनडीए की सरकार को फिर से सत्ता में वापिस लाई है। बिहार के प्रत्येक वोटर ने साफ-साफ बता दिया कि वह आकांक्षी है और उसकी प्राथमिकता सिर्फ और सिर्फ विकास है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्दर मोदी के नेतृत्व में पार्टी एवं देश और सुदृढ़ हो और भारत को विश्वगुरु बनाएं यही उनकी शुभकामनाएं हैं।