24/09/2023
राजस्थान

बीडीसी नादौन के 26 वार्डों में से 9 अनारक्षित

नादौन /


बीडीसी नादौन के सभी 26 वार्डों का आरक्षण रोस्टर जारी कर दिया गया है। 
 इस संबंध में एसडीएम नादौन विजय धीमान की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार कुल 26 वार्डों में से 9 वार्ड अनारक्षित रखे गए हैं। अनारक्षित वार्डों में फस्टे, भूंपल, बटराण, पनसाई, कश्मीर, पन्याली, गलोड़ खास, गाहली और मझियार शामिल है। जोल सप्पड़, बेला, मालग, बढेड़ा, फाहल, झलाण, अमलैहड़ और कलूर महिलाओं के लिए आरक्षित है। 


 जलाड़ी और लहड़ा अनुसूचित जाति के लिए, बड़ा, बलडूहक और धनेटा अनुसूचित जाति की महिलाओं के लिए रखा गया है। लाहड़ कोटलू और ग्वाल पत्थर अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए, नौहंगी और बसारल अन्य पिछड़ा वर्ग की महिलाओं के आरक्षित है। 

Related posts

केंद्रीय मंत्री शेखावत ने सीएम गहलोत पर साधा निशाना, बोले- राजस्थान सरकार इतिहास में सबसे भ्रष्ट

Such Tak

महगांई से मध्यम व गरीब वर्ग पीस रहा और सरकार कर रही मौज मस्ती :राजेंद्र जार

Web1Tech Team

छबड़ा में कांग्रेस और अंता में भाजपा जीती:नगर पालिका के एक-एक वार्ड में हुए थे उपचुनाव, मिठाई बांटकर मनाया जश्न

Such Tak