हमीरपुर /
हमीरपुर जिला के बाल स्कूल का ग्राउण्ड आय दिन चर्चा में रहता है , बता दें कि बॉय स्कूल ग्राउंड हमीरपुर शहर के बीचों बीच स्थित है। और रोजाना सैकड़ों की संख्या में लोग यहां से गुजरते है। लेकिन हमीरपुर लैला मजनू अपनी हरकतों से बाज नहीं आते। जो बुद्धिजीवी वर्ग ऐसी हरकतों को सार्बजनिक स्थल पर देख कर बहुत शर्मिदा होता है और पुलिस प्रसाशन से अपील कर रहे है की यहाँ पर इस तरह की हरकतों पर लगाम लगाई जाये.

बताते चले तो सर्दियों में अधिकतर बुजुर्ग यहाँ पर धूप का आंनद लेने बॉय स्कूल ग्राउंड में आते है पर ऐसी हरकतों को देख शर्मिदा होकर बापिस हो जाते है.