शिमला

शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह ने प्रदेश स्वास्थ्य मंत्री राजीव सहजल द्वारा IGMC के COVID वॉर्ड का निरीक्षण कर रोगियों से मिलकर उनका हाल जानने का और साथ ही व्यवस्था देखने का निर्णय बहूत ही सराहनीय और प्रशंसनीय है जिसके लिए उनका अभिनंदन करते हैं ।
परंतु जिस तरह प्रदेश मैं COVID के केस दिन प्रति दिन बड़ते जा रहे हैं , प्रदेश भर में ज़िला स्तरीय हस्पताल आज इस महामारी से लड़ने के लिए 9 महीने बाद भी पूरी तरह तैयार नहीं हैं, ऑक्सिजन और वेंटिलेटर मशीन की कमी अक्सर जिला स्तरीय अस्पतालों में पाई जा रहीं हैं।

सरकार अगर इस मसले पर गंभीर होती तो आज हिमाचल देश भर में हॉट स्पॉट बन कर नहीं उभरता, बहरहाल यह कोई राजनैतिक मसला नहीं है और न ही हम सरकार की निंदा कर रहे हैं मगर जो कमियां हमें देखने को मिल रही है उससे सरकार को आगाह कर वाना हमारा दायित्व और ज़िम्मेवारी है ।
