भोरंज /रमित शर्मा
हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य कामगार यूनियन इंटक के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष बने राजीव राणा
हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य कामगार यूनियन इंटक के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर राजीव राणा की नितुक्ति की गयी। राजीव राणा ने बर्ष 2001 से कांग्रेस व इंटक मे विभिन्न पदों पर पूरी सक्रियता से कार्य किये, राणा द्वारा पूर्व कांग्रेस सरकार मे हि प्र भवन एवं अन्य कामगार कल्याण बोर्ड के तहत हज़ारो परिवारों को लाभान्वित किया, और मज़दूरों को इनके हक़ दिलवाने मे कामयाब रहे। राजीव राणा ने कहा कि प्रदेश मे असंगठित क्षेत्र के समस्त मज़दूरों की आवाज़ बनकर उनके हितों की लड़ाई लड़ूंगा,व पूरे प्रदेश मे कार्यकारिणी का गठन किया जायेगा, जिसमें बिशेष तौर पर युवा वर्ग, व महिला वर्ग को जोड़ा जायेगा। राणा ने इस नियुक्ति के लिये हि प्र कांग्रेस के पूर्वाध्यक्ष ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू, इंटक प्रदेशध्यक्ष बबलू पंडित, विशेष आभार व्यक्त किया, राजीव राणा ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला, प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर, का भी धन्यवाद किया कहा कि मैं इस दायित्व को पूरी निष्ठां और ईमानदारी से निभाउंगा।