भोरंज /
रमित शर्मा.
हमीरपुर जिला के उपमंडल भोरंज की ग्राम पंचायत धिरड़ के गांव धार के लोगों को गांव के लिए कच्चा रास्ता था जिससे गांववालों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था.
ग्रामीणों का कहना है कि आज तक किसी ने भी हमारे रास्ते को बंनाने की जहमत नही उठाई जिस कारण आज तक गांववासियों को पक्के रास्ते की सुबिधा नही मिल पाई दो महीने पहले ही गांव के लोगों ने अपनी समस्या उप प्रधान विक्रम सिंह को बताई कि कैसे गांव वालों को कच्चे रास्ते से गुजरना पड़ता है जिस पर उप प्रधान ने चार लाख रुपये के बजट से बहुत कम समय में ही धार गांव के लिए रास्ते का निर्माण करवाया रास्ता बनने पर ग्रामीण गदगद हैं और उन्होंने विक्रम सिंह का आभार प्रकट किया है ग्रामीणों ने बताया कि अब उप प्रधान ग्राम पंचायत धिरड की दो पंचायते बनने से पलपल पंचायत में आते हैं लेकिन फिर भी इन्होंने बिना किसी भेदभाव के इतने कम समय में रास्ता बनवा कर एक मिशाल पेश की है।